हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ. विकास कुमार की अध्यक्षता में सिंधु घाटी सभ्यता के नगरीय स्वरूप पर पटना विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ डी.पी. कमल के द्वारा एक विशेष व्याख्यान दिया गया. डॉ. कमल ने व्याख्यान में नगरीय स्वरूप के तीनों चरणों को तुलनात्मक रूप से व्याख्यायित किया. उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों एवं शोधकर्ताओं को इतिहास की बारीकी को समझाते हुए कहा कि किसी भी विषय के अध्ययन में तुलनात्मक अध्ययन का महत्व अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है। इतिहास की अध्ययन एवं लेखन में मुख्यतः वस्तुनिष्ठता और तटस्थ विश्लेषण आवश्यक है.
इस कार्यक्रम में पूर्व विभागध्यक्ष डॉ अशोक कुमार मंडल, डॉ हितेन्द्र अनुपम, डॉ श्यामकिशोर सिंह, डॉ एस जेड हक़, शोधार्थियों एवं स्नातकोत्तर इतिहास विभाग के विद्यार्थी उपस्थित थे. ध्यानवाद ज्ञापन डॉ अशोक कुमार मंडल द्वारा किया गया.
ये भी पढ़िए….