रामानुजगंज, अनिल गुप्ता। नगर के मंडी प्रांगण में महिला बाल विकास विभाग के द्वारा महिला सम्मेलन सह जागृति शिविर का आयोजन विधायक बृहस्पत सिंह के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर रामचंद्रपुर विकासखंड की सभी पर्यवेक्षक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थिति रही। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिका का वेतन वृद्धि के लिए जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा विधायक का सम्मान शाल श्रीफल देकर किया किया गया। वही सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें विधायक के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर विधायक ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के कार्यों की जमकर सराहना करते हुए उनके सहयोग के लिए हर समय तत्पर होने की बात कही।
विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के कार्यों की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है उनके द्वारा जिस प्रकार से ईमानदारी से पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जाता है इससे निश्चित रूप से शासन की योजनाएं सुचारू रूप से संचालित होती हैं योजनाओं का लाभ लोगों को मिलता है। छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार ने आप लोगों के वेतन वृद्धि का कार्य किया है निश्चित रूप से आने वाले समय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं पर्यवेक्षक के लिए और बेहतर से बेहतर क्या कर सके इस पर भी सरकार विचार कर रही है। सिंह ने कहा कि यदि महिलाएं सशक्त होंगी तो परिवार एवं समाज सशक्त होगा। नारी को शिक्षा सम्मान से ही देश बनेगा महान।
इस अवसर पर पर्यवेक्षक सुशील सिंह ने कहा कि विभाग के द्वारा सौंपे गय दायित्व का आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करती हैं। हम सबको अपने कार्यों को बोझ ना समझते हुए कुपोषण के क्षेत्र में कार्य करते हुए कुपोषण में कमी लाना है। कार्यक्रम के दौरान अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा भूपेश बघेल सरकार के द्वारा वेतन वृद्धि के लिए धन्यवाद करते हुए अपनी समस्याओं से विधायक को अवगत कराया।
इस दौरान सीडीपीओ विनय यादव, पूर्व जनपद अध्यक्ष शीला सिंह, पार्षद अशोक जयसवाल,अभिषेक सिंह डॉ अमरेश सिंह मोहम्मद बक्स, मिथिलेश मेहता,तनुजा गुप्ता,पुष्पा सिंह, पूजा चौबे सीता गुप्ता, गीता गुप्ता, उर्मिला राजवाड़े, संतोषी चौहान, डोमिनिका कुशवाहा, संगीता बखला, सविता गुप्ता सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित रही।
विधायक बृहस्पत सिंह ने महिला बाल विकास विभाग के द्वारा आयोजित महिला सम्मेलन सह जागृति शिविर में कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उत्कृष्ट कार्य करती है उनका भी सम्मान समय-समय पर होना चाहिए उन्होंने 15 अगस्त एवं 26 जनवरी में अच्छा कार्य करने वाली कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं का सम्मान जिला स्तर में करवाने की बात कही।