रायपुर। छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्से बस्तर में पिछले 25 दिनों सेअटका मानसून रायपुर से होते हुए सरगुजा तक पहुंच गया है।मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आज भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने सूरजपुर और बलरामपुर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट तथा 7 अन्य जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं रायपुर-दुर्ग समेत अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और बारिश होने की संभावना जताई गई है.
बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में बने चक्रवाती परिसंचरण और पूर्वी मध्य प्रदेश से बांग्लादेश तक फैली द्रोणिका के कारण प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में सुबह से तेज बारिश हो रही है। रायपुर में भी बूंदाबांदी हो रही है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार से प्रदेश में मानसून के फिर से सक्रिय होने से तापमान में 4-5 डिग्री की गिरावट आई है। बुधवार को 35.4°C डिग्री सेल्सियस के साथ दुर्ग सबसे गर्म रहा।प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 10 से ज्यादा जिलों में 19.59 मिमी औसत बारिश हुई है। एक दिन पहले ही बुधवार को कोरबा और रायगढ़ में झमाझम बारिश हुई थी।
ये भी पढ़िए………..