रांची। झारखंड विधानसभा के चौथे दिन बुधवार को सदन की कार्यवाही 11 बजकर 7 मिनट पर शुरू हुई। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायकों का भी हंगामा शुरू हो गया। विपक्ष के विधायक तकिया और गद्दे के साथ विधानसभा परिसर में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। विपक्ष की तरफ से नियोजन नीति और सत्ता पक्ष की तमाम योजनाओं का विरोध किया जा रहा है।
विधानसभा स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने मंगलवार को विपक्ष के तीन विधायकों बिरंची नारायण, जेपी पटेल और भानूप्रताप शाही को पूरे सत्र से निलंबित कर दिया था, जिसके बाद विपक्ष का रुख और कड़ा हो गया है। सत्ता पक्ष के विधायकों का कहना है कि विपक्ष विकास विरोधी है। सदन को चलने नहीं दिया जा रहा है, जिससे झारखंड के विकास पर विराम लग सकता है।
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने सदन में स्पीकर से तीनों विधायकों का निलंबन वापस लेने का आग्रह किया। भाजपा के सभी विधायक वेल में पहुंच गये। उन्होंने कहा कि आसन निलंबन मामले में न्याय करे। भाजपा विधायक वेल में ये सरकार निकम्मी है के नारे लगाते रहे। हंगामा के बीच प्रश्नकाल चलता रहा। सिर्फ 16 मिनट सदन चल सका। हंगामे के कारण स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 12.30 तक के लिए स्थगित कर दी।
ये भी पढ़िए…….
कोरोना जे एन -1 वेरिएंट से घबराने की नहीं, सजग रहने की आवश्यकता है: डॉ. वी के पॉल