बलरामपुर, 29 सितंबर (हि.स.)। शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा का आज सोमवार महासप्तमी को आगमन हुआ और इसके साथ पूजा पंडालों के पट भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिये गये। लम्बे इंतजार के बाद पट खुलते ही भक्तों ने सौलह श्रृंगार किये मां के अद्धभूत दर्शन कर नारियल फोड़ कर आदि शक्ति के आगमन का स्वागत किया।
इस दौरान पूरा माहोल भक्तिमय रहा। ढोल, ढाक, मधुर शंख ध्वनी के बीच धूप-अगरबती की भीनी सुंगध में सराबोर भक्त मां के समक्ष शीष झुकाए अराधना करने मे लीन थे। लगभग सभी पंडालों में मातारानी के जयकारों से गूंज रहे थे।

छत्तीसगढ़ के पूरे बलरामपुर-रामपुरजगंज जिले में पूजा का उल्लास चरम पर देखने को मिला। माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओ की भीड़ सुबह से ही उमड़ने लगी। इस दौरान लोग न सिर्फ मां दुर्गा की आराधना किये, बल्कि पंडालों की भव्यता डिजाइन, साज सज्जा एवं तरह तरह की थीम को देखकर भी खासे उत्साहित थे।
जिला मुख्यालय और इसके आस पास का हर कोना दशहरे पर्व में मातारानी की भक्ति और उल्लास से सराबोर है। इस बार के पूजा पंडालों में जहां परंपरा और भक्ति की झलक मिल रही है, वहीं कुछ पंडालो में देशभक्ति और आधुनिकता का भी संगम देखने को मिल रहा है। हर आम और खास पूजा पंडालो का अवलोकन कर अलग-अलग अनुभव प्राप्त कर रहे है।
शारदीय नवरात्र पर्व को देखते हुए प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा-व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। यातायात पुलिस ने भीड़ नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए खास योजना बनाई है।
ये भी पढ़िए………