हजारीबाग। झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम की ओर से 19 जून को कौशल विकास पर ऑनलाइन जागरुकता सत्र का आयोजन हुआ। इसमें विभावि के यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (यूसेट) तथा एमसीए के लगभग 70 छात्रों ने भाग लिया। यूसेट के निदेशक डॉ आशीष कुमार साहा ने अपने स्वागत भाषण में विद्यार्थियों को आज की आवश्यकता के अनुसार कौशल विकास करने के उपायों पर चर्चा की। साथ ही झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम में मौजूद अत्याधुनिक मशीनों के एमओयू के अंतर्गत उपयोग करने की बात की।
झारखंड गवर्नमेंटटूल रूम की ट्रेनिंग के विभाग अध्यक्ष मंगल टोप्पो ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से टूल रूम में मौजूद सुविधाओं तथा कोर्सेज के विषय में जानकारी दी।साथ ही साथ इंटर्नशिप के अवसरों की भी चर्चा की। धन्यवाद ज्ञापन डॉ विनोद रंजन, को-ऑर्डिनेटर स्किल डेवलपमेंट, विनोबा भावे विश्वविद्यालय की ओर से किया गया। इस सत्र में डॉ गंगानंद सिंह, नैक को-ऑर्डिनेटर, विभावि, अवधेश कुमार, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के विभाग अध्यक्ष, डॉ राकेश कुमार सिंह समेत अनेक शिक्षक जुड़े हुए थे। मंच संचालन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के विभाग अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा ने किया।
ये भी पढ़िए…………
विभावि में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, योग विभाग के टॉपर विद्यार्थी किए गए पुरस्कृत