बलरामपुर। रविवार को सरगुजा संभाग के सर्व यादव समाज समरता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक अंबिकापुर के मैनपाट के राधा कृष्ण मंदिर आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, ओडिसा समेत तीन राज्य के विभिन्न जिलों से यादव समाज के 180 प्रतिनिधियों का आगमन हुआ सभी प्रतिनिधियों का फूल माला एवं शाल, श्रीफल के के साथ स्वागत किया गया इसके पश्चात संभागीय अध्यक्ष देवनारायण यादव द्वारा सरगुजा संभाग के सर्व यादव समाज के सामाजिक एवं राजनीतिक यादव समाज संगठित के बारे में विस्तारित रूप से अपनी बात रखी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कई प्रदेश के कुछ स्थानों पर समाज का अलग अलग नाम से भी संगठन बनाकर समाज के लिए काम कर रहे हैं लेकिन समाज को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है कि पूरे प्रदेश में एक बैनर एक संगठन के तले काम करने से समाज और तेजी से आगे बढ़ेगा सर्व यादव समाज पूरे छत्तीसगढ़ के 36 जिलों में बेहतरीन ढंग से संगठित होकर काम कर रहा है। आगे और मजबूती से समाज का काम कैसे हो इस पर भी चिंतन करने की जरुरत है।
इसके पश्चात शिवनाथ यादव ने कहा यादव समाज बटा हुआ है फिर भी हम सर्व यादव समाज में संगठित हैं एवं राजनीतिक के बारे में संक्षेप में अपनी बात रखते हुए आए है। बहुत सारे प्रतिनिधियों द्वारा अपने उद्बोधन में सरगुजा संभाग के सर्व यादव समाज का तारीफ किया उनके द्वारा कहां भी गया कि यहां सरगुजा संभाग के यादव सभी संगठित हैं।
तीनों राज्य से आये डेलीगेट के प्रमुख प्रतिनिधियों में से जोहत राम यादव, बलदेव यादव, राम सिंह यादव, परमानंद यादव ,नवरोत्तम यादव, समलिया यादव, हरीश यादव, राजू यादव, जमुना यादव, अटल यादव, पारस यादव, नथुनी यादव, गणेश यादव, मोती यादव, नागेश्वर यादव, बसंत यादव अवनीश यादव, संतोष यादव, चंद्रिका यादव ,लखन यादव,एस नाथ यादव,विजय यादव, चंद्रबाबू यादव, कृपाल यादव, मोहन यादव, सुदर्शन यादव, कमलेश यादव, तारा चंद यादव, बाल किसुन यादव,देवधारी यादव, अम्बिका यादव, दूध नाथ यादव,अमृत लाल यादव, महेश यादव, तेजधारी यादव, गुलाब यादव,त्रिवेणी यादव ,रामनरायन यादव, बल किशुन यादव, बाल नाथ यादव,प्रकाश यादव सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़िए………
Korba: कचरा संग्रहण के पास मिला जिंदा नवजात, इलाज के दौरान मौत