बलरामपुर। विजयादशमी के अवसर पर शनिवार को बलरामपुर पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। शस्त्रागार में विधि-विधान से सभी प्रकार के शस्त्रों का पूजन किया।
इस अवसर पर पुलिस के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जनता की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया। एसपी वैभव बेंकर ने सभी पुलिसकर्मियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हुए आमजन के प्रति सदैव सजग रहने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
बलरामपुर जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों के द्वारा भी थाना चौकी परिसर में हथियारों पर पुष्प और तिलक लगाकर मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से शस्त्र पूजा किया गया।
अराजक तत्वों और अपराधियों के खिलाफ पुलिस का इकबाल हमेशा कायम रहेगा: थाना प्रभारी
बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना परिसर में विजयदशमी पर पुलिस कर्मियों ने परंपरागत तरीके से शस्त्र पूजन किया। थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने अपने हथियारों पर चंदन-रोली का टीका किया। कलावा बांधा और मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा की। इस दौरान मिठाई बांटी गई और पुलिस कर्मियों ने एक-दूसरे को दशहरे की बधाई दी।
थाना प्रभारी ने कहा कि अराजक तत्वों और अपराधियों के खिलाफ पुलिस का इकबाल हमेशा कायम रहेगा। यदि कोई बुराई अच्छाई पर हावी होने की कोशिश करेगी तो पुलिस मजबूती से उसका मुकाबला करेगी।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र पांडेय, डीएसपी जितेंद्र खूंटे, याकूब मेमन एवं पुलिस लाईन के पुलिसकर्मी मौजूद रहें।