कोडरमा, अरुण सूद। नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार की अधिसूचना के तहत नए कार्यपालक पदाधिकारी शशि शेखर सुमन ने शनिवार अपराह्न को पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र कुमार जैसल से नगर पंचायत कोडरमा का प्रभार ग्रहण किया।
नए कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि शहर को साफ सफाई, इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण, शहर की सुंदरता, जाम से निजात दिलाना, विभाग के निर्देश का पालन करना आदि प्राथमिकता रहेगाl नगर पंचायत क्षेत्र के निवासियों को सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।
मौके पर नगर प्रबंधक राजकुमार वर्मा, कनीय अभियंता हरि सोरेन, नगर मिशन प्रबंधक संजीत कुमार साहु, सहायक गोपाल सिंह, रूपेंद्र गिरी एवं अन्य सभी कार्यलय कर्मी उपस्थित थे।