कोडरमा, अरुण सूद। विकास और रोजगार को बढ़ावा देने वाले अंतरिम बजट पेश हुआ जो कि अत्यंत सराहनीय कदम है, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने आभार जताया। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार बराबर महिलाओं के उत्थान के लिए प्रयास करती रही है। एक करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनी हैं और आगे तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। स्किल इंडिया मिशन के तहत 1.4 करोड़ युवाओं ट्रेंड एवं 54 लाख लोगों को दुबारा सिखाया जाएगा। तीन हजार नए आईटीआई बनाई गई। उच्च शिक्षा के लिए 7 आईआईटी, 16 आईआईटी, 7 आईआईएम, 15 एम्स, 390 यूनिवर्सिटी स्थापित किया गया, यह सराहनीय कार्य है।
आगे कहा पीएम किसान योजना से सम्पूर्ण राष्ट्र में 11.8 करोड़ किसानों को आर्थिक मदद मिली है। यह बजट मजदूर किसान के कल्याण की सोच रखने वाला बजट है। उन्होंने कहा यह बजट रोजगार के नए अवसर देगा। सोलर रूफ टॉप की सूर्योदय योजना का मिला सौगात एक करोड़ परिवारों को मिलेगा लाभ। वन्दे भारत स्टैंडर्ड के समकक्ष 40 हजार नए कोच का निर्माण, पीएम आवास एवं आयुष्मान भारत का दायरा बढ़ाना सराहनीय कदम। विधायक ने कहा यह राष्ट्र के निर्माण एवं आत्मनिर्भरता के लिए कारगर साबित होगा। गरीब, महिलाएं, युवा और अन्नदाता कुल चार सेक्टर पर विशेष फोकस किया गया है।
ये भी पढ़िए……….