मुंबई। लोकप्रिय अभिनेत्री व मॉडल पूनम पांडेय का सर्वाइकल कैंसर के चलते निधन हो गया है। अभिनेत्री के निधन की खबर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी गई है। पूनम की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडेय का निधन हो गया है। इस बारे में पूनम पांडेय के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया गया है। इस पोस्ट में कहा गया है, ‘आज की सुबह हम सभी के लिए एक सदमा है। हमारी प्यारी पूनम पांडेय, जो कैंसर से जूझ रही थीं, हमें छोड़कर चली गईं।’
इस पोस्ट में यह भी लिखा है कि पूनम पांडे को सर्वाइकल कैंसर था। 9 से 14 साल की लड़कियों के लिए मुफ्त टीकाकरण की घोषणा। इसलिए नेटिज़न्स में पूनम पांडे की मौत की पोस्ट की चर्चा हो रही है। पूनम पांडेय हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। कोरोना काल के दौरान उन्होंने बोल्ड तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। वर्ष 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने ये एलान कर तहलका मचा दिया था कि अगर भारतीय टीम जीती तो वो नग्न हो जाएंगी।
मरने से पहले ये थी पूनम पांडेय की आखिरी इंस्टा पोस्ट
फैंस को इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि पूनम अब इस दुनिया में नहीं रहीं। इससे पहले भी पूनम अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं। इन तस्वीरों में वह वही ब्रालेट पहने नजर आ रही हैं। फोटो को कैप्शन देते हुए पूनम ने लिखा कि वह अपने पसंदीदा कपड़ों और अपने वॉर्डरोब के झंझट में फंस गई हैं। यह संघर्ष वास्तविक है।
इस बात का खुलासा पूनम पांडेय के मैनेजर ने किया है। उन्होंने कहा कि एक फरवरी की रात सर्वाइकल कैंसर से उनकी मौत हो गई। पूनम पांडेय की टीम ने बताया कि पूनम ने अपने गृहनगर कानपुर में आखिरी सांस ली। पूनम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टेटमेंट शेयर किया गया, जिसमें लिखा था, ”यह सुबह हमारे लिए मुश्किल रही। हमें आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने अपनी प्यारी पूनम को सर्वाइकल कैंसर के कारण खो दिया है।
ये भी पढ़िए…………..
Paytm App 29 फरवरी के बाद भी हमेशा की तरह काम करता रहेगा: विजय शेखर शर्मा