रामानुजगंज, अनिल गुप्ता। नगर के वार्ड क्रमांक 13 में स्थित मांगलिक भवन में मितानिन कार्यक्रम के तहत विकासखंड स्तरीय स्वस्थ पंचायत सम्मेलन एवं जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन विधायक बृहस्पत सिंह एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस दौरान रामचंद्रपुर विकासखंड के 92 ग्राम पंचायतों के 112 गांव की मितानिन उपस्थित रही। इस दौरान विधायक ने मितानिन बहनों के कार्यों की जमकर सराहना की एवं कार्यक्रम के दौरान राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, सड़क, पेयजल समस्या सहित अन्य समस्याओं को हल करने के लिए विधायक बृहस्पत सिंह के द्वारा पहल की गई। विधायक के द्वारा इस दौरान मितानिन भवन एवं प्रत्येक वर्ष बेहतर कार्य करने वाली मितानिन को 10 मितानिन को 10-10 हजार रुपय देने की घोषणा की।
इस अवसर पर विधायक बृहस्प सिंह ने कहा कि बहुत ही कम मानदेय एवं विपरीत परिस्थिति में मितानिन बहनों का कार्य बहुत ही प्रशंसनीय है जिस प्रकार से हर पारा, टोला, मोहल्ला में इनके द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता एवं शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में इनके द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है। आज मुझे बहुत खुशी महसूस हो रही है कि आज मितानिन बहनों के बीच मुझे इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिल रहा है मैं हर समय आप लोगों के मदद के लिए तत्पर रहूंगा।
मितानिन कार्यक्रम के जिला समन्वयक शकुंतला ठाकुर एवं अनिल कावरे ने बताया कि मितानिन बहनों के द्वारा ग्राम स्तर में समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया जाता है जो समस्याएं वहां हल नहीं होती हैं उन्हें ब्लॉक स्तर पर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में अवगत करा कर उसके निराकरण का प्रयास किया जाता है। आज हम सब मितानिन कार्यक्रम में सम्मिलित लोगों के लिए हर्ष की बात है कि हम लोगों के कार्यक्रम में विधायक बृहस्पत सिंह उपस्थित हुए जिनके द्वारा हम लोगों की समस्याओं को लेकर बहुत ही गंभीरता दिखाई गई। इस दौरान पूर्व जनपद अध्यक्ष शीला सिंह मंडी अध्यक्ष जमुना सागर अशोक जयसवाल विकास दुबे अभिषेक सिंह डॉ अमरेश सिंह, मितानिन कार्यक्रम के ब्लॉक समन्वयक शिव शंकर प्रजापति सविता पूरी सुशीला विश्वास सहित 600 मितानिन उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन सुशीला विश्वास एवं शिव शंकर प्रजापति के द्वारा किया गया
पौधा देकर अतिथियों का किया स्वागत
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का स्वागत मितानिन बहनों के द्वारा पौधा देकर किया गया। मितानिन कार्यक्रम के ब्लॉक समन्वयक शिव शंकर प्रजापति ने बताया कि पौधा देने का उद्देश्य हम लोगों को पर्यावरण की रक्षा करना एवं गांव-गांव में अधिक से अधिक पौधारोपण हो उसे प्रोत्साहित करना है।
मितानिन के साथ बड़ी संख्या में समस्या लेकर पहुंचे ग्रामीण
आज मितानिन कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में दूर-दराज गांवों से ग्रामीण भी अपने अपने गांव के मितानिन के साथ समस्या लेकर पहुंचे सबसे अधिक समस्या राशन कार्ड का नाम कट जाना वृद्धा पेंशन नहीं मिलना सड़क की समस्या पेयजल की समस्या सहित अन्य समस्याएं भी सामने आई विधायक के द्वारा प्रत्येक समस्या को गंभीरता से सुना एवं उसे हल करने के लिए तत्परता से पहल की।