बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम आज गुरुवार को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के दौरे पर है। यहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। मंत्री नेताम लुत्ती बांध हादसे में प्रभावित परिवारों को बाढ़ राहत सामग्री बांटी।
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, तातापानी के लुत्ती बांध टूटने से जितने लोग इस हादसे में प्रभावित हुए थे, जिनके घर टूटे, जनहानि हुई उन सभी के परिजनों को मुआवजा दे दी गई है। जिन लोगों का मुआवजा छूट गया था, उनको भी जल्द दे दिया जाएगा।

उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार हादसे में प्रभावित परिवार के लोगों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ सरकार, गुजरात सरकार और मध्य प्रदेश सरकार से जो राहत सामग्री आया था उसे हमलोगों ने प्रभावित लोगों को आज बांटा है। हादसे में जिन लोगों ने जान गंवाई है, हम उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं।
ये भी पढ़िए………..
नशे में धुत युवक ने जूस बेचने वाले पर चलाई गोली, हुआ गिरफ्तार