कोडरमा, अरुण सूद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर राष्ट्रीय गौरव के प्रतीकों से देश के जन – जन और कण – कण को जोड़ने तथा राष्ट्रनायकों के प्रति देश की कृतज्ञता निवेदित करने के लिए केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री एवं कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने आज से कोडरमा संसदीय क्षेत्र में “मेरी माटी – मेरा देश” अभियान की शुरुआत की। अभियान की शुरुआत कोडरमा जिलांतर्गत जयनगर प्रखण्ड के परसाबाद से हुई। परसाबाद के बाद घरौँजा, घुरमुंडा (जयनगर, कोडरमा), खरीयोडीह एवं तिलोकरी में भी मेरी माटी – मेरा देश अभियान के तहत पवित्र मिट्टी एकत्रित की गई। पंच प्रण की शपथ ली गई। उपस्थित जनसमुदाय का उत्साह देखने लायक था।
अन्नपूर्णा देवी ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता हर गांव और हर घर से मिट्टी एकत्रित करने का कार्यक्रम पूरे पखवारे तक जारी रखेंगे। इसके साथ ही हर गांव में अमृत (वसुधा) वाटिका लगाने का क्रम भी जारी रहेगा। देश के हर घर और हर गांव की मिट्टी देश की राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर लगेगी।
उन्होंने कहा कि देश अमृतकाल से गुजर रहा है और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अगले 25 वर्षों के भीतर विश्वगुरु, विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने की पृष्ठभूमि तैयार की जा रही है।
विभिन्न जन सभाओं में व्यापक जन भागीदारी के साथ जन समस्याओं के समाधान और मोदी सरकार की उपलब्धियों पर भी चर्चा हुई।