लोहरदगा: पुलिस ने अवैध रूप कोयला ढुलाई करते एक ट्रक को जब्त किया है। ट्रक के चालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि लोहरदगा के रास्ते कोयला का अवैध कारोबार किया जा रहा है। लोहरदगा एसपी आर राम कुमार के निर्देश पर सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव के नेतृत्व में शंख नदी मोड़ के समीप पुलिस वाहन जांच अभियान चलाया।
इस दौरान कोयला लदे चार ट्रक को रोककर कागजात की जांच की गई जिसमें तीन ट्रकों के कागजात सही पाए गए। जबकि एक कोयला लदा ट्रक के कागजात की जांच की गई तो उसमें गड़बड़ी मिली है। पूछताछ में ट्रक के चालक ने बताया कि वह कोयला तेतरियाखाड़ माइंस से लेकर रामगढ़ जाने वाला था, लेकिन इस बीच कोयले को लोहरदगा में ही बेचने की योजना की जानकारी दी गई।
पुलिस ने मामले में ट्रक के चालक रांची जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र के चकमा निवासी अजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में सदर थाना में कांड संख्या 36/23 में भादवि की धारा 414/34 और माइनिंग मिनरल डेवलपमेंट एक्ट की धारा 21 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से कोयले के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
इसे भी पढ़िए….
Koderma: अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में फायर सेफ्टी ऑडिट, दिये जरुरी दिशानिर्देश