कोडरमा, अरुण सूद। मिशन इंद्रधनुष 5.0″ अभियान के प्रथम चरण की शुरुआत आज हो गई है। उपायुक्त मेघा भारद्वाज द्वारा सदर अस्पताल कोडरमा पहुँच “मिशन इंद्रधनुष 5.0” का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया। सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्राप्त निदेशानुसार कोडरमा जिले इस वर्ष -सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0″ (IMI) 2023 कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत 0-5 वर्ष के छूटे हुए बच्चों तथा गर्भवती महिलाएँ का टीकाकरण पूर्ण किया जाना है। यह टीकाकरण तीन राउंड में 7-12 अगस्त, 11-16 सितम्बर एवं 9-14 अक्टूबर तक चलाया जाना है एवं प्रत्येक राउंड 6 कार्य दिवसों के लिए आयोजित किया जाना है, इसमें नियमित टीकाकरण भी शामिल हैं। इसके लिए सभी प्रखण्डों के एएनएम के द्वारा सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया गया है, जिसमें 0-5 वर्ष के 3769 बच्चे एवं 677 गर्भवती महिलाएँ छुटे हुए पाये गये, जिन्हें टीकाकरण किया जायेगा।
इसकी निगरानी के लिए जिला एवं प्रखण्ड स्तर पर रैपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है। इस वर्ष पूरा कार्यक्रम ऑनलाईन मोड U-WIN Portal/App के माध्यम से सभी लाभार्थी को निबंधित करते हुए किया जाना है, इस कार्यक्रम में छूटे हुए बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं अपने निकटतम केन्द्र पर टीकाकरण की सुविधा प्राप्त करने हेतु सेल्फ रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा उपलब्ध https://uwinselfregistration.mohfw.gov.in/ पर लॉगिन कर सकते हैं। इस कार्य में कुल 126 ए0एन0एम0 को वैक्सिनेटर के रूप में तथा लगभग -800 सहियाओं को मोबीलाईजर के रूप में कार्य पर लगाया गया है। जिला स्तर पर सभी प्रखण्डों में कार्यक्रम की मॉनिटरिंग हेतु टीम का गठन किया गया है। प्रखण्ड स्तर पर कार्यक्रम की मॉनिटरिंग हेतु अलग से टीम गठित की गई है।
मौके पर उपायुक्त ने संबोधित करते हुए “मिशन इंद्रधनुष 5.0” के सफल संचालन एवं शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य संबंधित विभागों को आपस में समन्वय बनाकर मुहिम के तहत कार्य करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने जिले के गर्भवती महिलाओं एवं जन्म से 5 वर्ष तक के छूटे हुए बच्चों के अभिभावकों से भी अपील किया कि वह अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य करवाएं, जिससे बच्चों के समेकित विकास के साथ-साथ उनका इम्यूनिटी सिस्टम में भी वृद्धि हो। टीकाकरण बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए कितना महत्वपूर्ण है इस संबंध में भी उपायुक्त ने कई प्रमुख बातें कहीं। उपायुक्त ने सभी संबंधित को उत्तरदायित्व पूर्ण एवं प्राथमिकता के आधार पर सभी चरणों में शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने को कहा। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त द्वारा वहां उपस्थित बच्चों को पोलियो ड्रॉप भी पिलाया गया। मौके पर उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ मनोज कुमार, कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ रमण, दंत चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमारी व अन्य मौजूद रहे।