कोडरमा, अरुण सूद। समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में निर्वाचन विभाग की समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में उपायुक्त ने मतदाता पुनरीक्षण विशेष कार्यक्रम की गतिविधियों, बीएलओ द्वारा डोर टू डोर सर्वे, पन्ना वेरिफिकेशन, मतदान केंद्रों में सुविधाएं, कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्र, मतदाता पहचान पत्र का वितरण, प्राप्त प्रपत्र 6,7 एवं 8, दिव्यांग मतदाताओं का चिन्हित करने, मतदान केंद्रों का शत् प्रतिशत सत्यापन, ई-पिक अनुपात, 10 मतदाता वाले घर का सत्यापन समेत कई बिन्दुओं पर समीक्षा किये।
उपायुक्त मेघा ने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिए की बीएलओ की सहयोग से डोर टू डोर सर्वे करायें एवं छूटे हुए नए मतदाता का मतदाता सूची में नाम जोड़े। साथ ही प्राप्त फॉर्म 6, 7 और 8 को बीएलओ एप में इंट्री करें। उन्होंने कहा कि बीएलओ के साथ बैठक करके एप में एंट्री करने की प्रक्रिया अगले दो दिनों के अंदर पूर्ण करें । साथ ही मतदाता सूची का मिलान करते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी को रिपोर्ट उपलब्ध करायें। उन्होंने मतदान केंद्रों का भ्रमण करने का निर्देश सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी को दिया और कहा कि मतदान केंद्रों में सारी सुविधाएं उपलब्ध है, इस पर रिपोर्ट दें। सभी मतदान केदो की शत प्रतिशत सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे । कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों का भ्रमण करने का निर्देश दिया गया। पोस्ट मास्टर को पहचान पत्र की प्राप्ति और वितरण पर रिपोर्ट देने को कहा। उपायुक्त ने कहा कि जिन मतदान केदो में फॉर्म 6, 7, 8 प्राप्त नहीं हो रहा है उन मतदान केदो के बीएलओ को फॉर्म एकत्रित करने के लिए प्रेरित करें। साथ ही निर्वाचन से संबंधित बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ को भी चिन्हित करने की बात कही। www.voters portal.eci.gov.in लिंक पर जाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु कर सकते हैं आवेदन।
उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि www.votersportal.eci.gov.in में जाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु आवेदन कर सकते हैं । इस ऐप के माध्यम से अदि आप 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के हैं या आप कुछ महीनों में 18 वर्ष के हो जाएंगे तो फार्म 6 भरे। अदि आप भारत के नागरिक हैं और किसी अन्य देश की नागरिकता हासिल नहीं की है तो फॉर्म 6a भरे। मौजूदा मतदाता सूची में नाम हटाने के लिए फॉर्म 7 भरे। आधार कार्ड को एपिक कार्ड से जोड़ने हेतु फॉर्म 6b भरे। इस लिंक के माध्यम से मतदाता हेल्पलाइन एप, सी-विजिल एप्प, सक्षम एप डाउनलोड कर सकते हैं।
ईएलसी किट प्रदान किया गया
सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी को ईएलसी किट प्रदान किया गया। जिसमें उपायुक्त ने कहा कि सभी को ईएलसी के माध्यम से अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत गतिविधि सुनिश्चित करेंगे।
उपायुक्त को तिरंगा प्रदान किया गया
अशोक मंडल डाक अधीक्षक कोडरमा के द्वारा हर घर तिरंगा मुहिम के तहत उपायुक्त मेघा भारद्वाज को प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि हर घर तिरंगा मुहिम चलाया जा रहा है। यह तिरंगा पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध है। हर पोस्ट ऑफिस में तिरंगा ₹24 प्रति मात्र प्राप्त कर सकते हैं।
उपस्थिति
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार मीणा, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, निर्वाचन पदाधिकारी हीरा कुमार राम, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय समेत सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी व अन्य मौजूद रहे।