कोडरमा, अरुण सूद : कोडरमा, गिरिडीह और हजारीबाग जिले के लोगों के लिए एक बड़ी और अच्छी खबर है। गिरिडीह रांची वाया कोडरमा और हजारीबाग टाउन इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन सुनिश्चित हो गया है। अगले महीने 12 सितम्बर को इस ट्रेन का उदघाटन सुबह 10 बजे होगा।
केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री एवं कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने इस सौगात के लिए कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की जनता को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार जताया है।
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की एक चिर प्रतीक्षित मांग पूरी हुई है। अब गिरिडीह इंटरसिटी ट्रेन के माध्यम से प्रदेश की राजधानी रांची से सीधे जुड़ गया है। इस ट्रेन से मुख्यतः गिरिडीह, कोडरमा, हजारीबाग, रामगढ़ और रांची जिले के लोगों को लाभ होगा।
कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के लोगों को बुधवार को ही एक और खुशखबरी मिली हैं। शिवोपासना के प्रमुख केंद्र झारखण्ड धाम को हॉल्ट के रूप में स्वीकृति मिल गई है। एक दिन पूर्व ही हजारीबाग रोड, चौबे, कोडरमा और गझंडी स्टेशनों पर महत्वपूर्ण वांछित ट्रेनों के ठहराव को स्वीकृति मिली है। 25 सितम्बर से इन स्टेशनों पर संबंधित ट्रेनों का ठहराव शुरू होगा।
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि रेल सुविधाओं के मामले में विगत 4 वर्षों में कोडरमा लोकसभा क्षेत्र को कई सौगातें मिली हैं और अभी कई और सौगातें मिलनी हैं। कोडरमा और हजारीबाग रोड अमृत भारत स्टेशन के रूप में विकसित हो रहे हैं। सरिया रेल ओवरब्रिज का निर्माण शीघ्र शुरू होगा, कुछ दिनों में ही इसकी निविदा निकलेगी। चिचाकी, परसाबाद एवं हीरोडीह स्टेशनों के समीप भी रेल ओवरब्रिज के निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है। परसाबाद स्टेशन पर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, जन शताब्दी एक्सप्रेस एवं हटिया पटना राजेंद्र नगर एक्सप्रेस के ठहराव का प्रस्ताव भी रेलवे बोर्ड में विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार से जुड़ी कई अच्छी खबरें शीघ्र मिलेंगी। प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के प्रति आभार जताते हुए अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि केंद्र सरकार कोडरमा लोकसभा क्षेत्र सहित पूरे झारखण्ड में रेल सुविधाओं और आधारभूत संरचना के विस्तार हेतु प्रतिबद्ध है।