कोडरमा (Arun Sood)। कोडरमा जिला में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली का पर्व सम्पन्न कराने को लेकर आज बिरसा सांस्कृतिक भवन कोडरमा में अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार मीणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी कोडरमा द्वारा जिला में सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली पर्व संपन्न कराने की बात कहते हुए उपस्थित शांति समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुए बैठक की कार्रवाई प्रारंभ की गई।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी कोडरमा ने शांति समिति सदस्यों का स्वागत करते हुए आपस में मिलकर त्यौहारों को मनाने का अपील किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैलाए जाने वाले अफवाहों से बचने को कहा। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि त्योहारों के दौरान अश्लील गाना बजाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सड़क दुर्घटना जैसे मामलों को देखते हुए उन्होंने ड्रिंक एवं ड्राइव मामले पर प्रकाश डालते हुए समिति के सदस्यों के माध्यम से आम जनों से अपील किया कि त्योहारों के दौरान शराब का सेवन कर वाहन ना चलाएं। ऐसे मामले में पकड़े जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। किसी भी प्रकार का जुलुस नहीं निकाला जायेगा।
बैठक में आए शांति समिति के सदस्यों ने एक-एक कर पूर्व के दिनों में मनाए गए त्योहारों की जानकारी दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी त्योहार में हम सभी जाति धर्म के लोग सौहार्द माहौल में हंसी खुशी हर पर्व को मनाते आ रहे हैं। शांति समिति के सदस्य से आगे भी इसी प्रकार प्रेम और भाईचारा का संदेश देते हुए राज्य में कोडरमा जिले का उदाहरण प्रस्तुत करने की बात कहीं। उन्होंने सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हुए त्योहारों के दौरान यदि कोई भी अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर उसे जिला प्रशासन को सूचित करने को कहा, साथ ही सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह से बचने एवं सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट आदि ना करने की अपील किया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किए जा रहे पोस्ट पर पैनी नजर रखी जाएगी। उन्होंने होली पर्व की सभी को शुभकामनाएं देते हुए आपस में भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने का अपील किया।
उल्लेखनीय है कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली पर्व मनाने को लेकर इस निमित्त विधि-व्यवस्था नियंत्रण हेतु पर्याप्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। साथ हीं संबंधित पदाधिकारियों को उक्त अवधि में अपने-अपने क्षेत्र प्रखण्ड व थाना स्तर पर शांति समिति का विधिवत बैठक करने का निर्देश दिये। अंत में सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन कर बैठक की कार्रवाई समाप्त की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद राम, कार्यपालक दंडाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी/थाना प्रभारी, समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।
ये भी पढ़िए….
भोजपुरी अवार्ड शो में खेसारी लाल यादव का दिखा जलवा, सुपरस्टार गोविंदा के हाथों मिला अवॉर्ड