कोडरमा, अरुण सूद। उप विकास आयुक्त ऋतुराज द्वारा चंदवारा प्रखंड का दौरा किया गया। इस क्रम में उन्होंने खांटी पंचायत भवन का निरीक्षण किये। उन्होंने वित्तिया वर्ष 2023-24 में मनरेगा अंतर्गत योजनाओं के दस्तावेजों को देख और रोजगार सेवक को निर्देश दिये कि सभी दस्तावेजों और रजिस्टर का बेहतर तरीके से संधारण करेंगे। इसके बाद उन्होंने खांटी पंचायत में पूर्ण योजनाओं का एमआईएस पूर्ण करने की बात कही। इसके अतिरिक्त ग्राम ढाब में डोभा, कूप, बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत आम बागवानी, खेल मैदान, मिश्रित वागवानी का निरीक्षण किये,
उन्होंने कहा कि पौधो का संरक्षण बेहतर तरीके से करें ताकि आने वाले समय यह पौधे फल दे सके और आपके आजीविका का साधन बन सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने ढाब प्लस 2 उच्च विद्यालय और आरएमएम उच्च विद्यालय का निरीक्षण किये। उन्होंने निरीक्षण के क्रम में विद्यालय में शौचालय, बाउंड्री वॉल अन्य सुविधाओं का जायजा लिये। थाम पंचायत के मरम्मतिकरण और बाउंड्री वॉल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मौके पर प्रखंड विका पदाधिकारी, रोजगार सेवक समेत अन्य मौजूद थे।
ये भी पढ़िए…