कोडरमा, अरुण सूद : झुमरी तिलैया के माहुरी धर्मशाला में भाजपा द्वारा विभाजन विभीषिका कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी एवं संचालन महामंत्री अनूप जोशी ने किया। इस अवसर पर अन्य अतिथियों में भाजपा के वरीय नेता रमेश सिंह एवं रामचंद्र सिंह मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प के अनुरूप देश स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व यानि 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मना रहा है। देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल क़िले से अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह घोषणा की थी कि अब से हर वर्ष 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में याद किया जाएगा। तब उन्होंने कहा था कि आज़ादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस‘ का तय होना विभाजन की त्रासदी झेलने वाले लोगों को हर भारतवासी की तरफ़ से आदरपूर्वक श्रद्धांजलि है।
आगे कहा उन्होंने हमें याद दिलाया था कि हम हर साल आज़ादी का जश्न मनाते हैं, लेकिन बंटवारे का दर्द आज भी हिंदुस्तान के सीने को छलनी करता है। यह पिछली शताब्दी की सबसे बड़ी त्रासदी में एक है। वहीं विधायक डॉ. यादव ने कहा कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर याद किए जाने का निर्णय लिया गया है।
वहीं रमेश सिंह, रामचंद्र सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, सामाजिक विभाजन, वैमनस्यता के जहर को दूर करने और एकता, सामाजिक सद्भाव और मानव सशक्तीकरण की भावना को और मजबूत करने की आवश्यकता की याद दिलाएगा। यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी। कार्यक्रम के उपरांत झंडा चौक पर दीप प्रज्वलित कर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया इस अवसर पर महामंत्री राजकुमार यादव, शिवेंद्र नारायण सिन्हा, मनोज कुमार झुन्नू, चन्द्र शेखर जोशी, जयप्रकाश राम, संजू शर्मा, नवीन चौधरी, देवनारायण मोदी, सूरज प्रताप मेहता, गोपाल कुमार, संदीप कुमार, चंदन चक्रवर्ती सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
ये भी पढ़िए…
अदालतों में अब यूज नहीं होंगे छेड़छाड़, प्रॉस्टिट्यूड जैसे शब्द, CJI ने लॉन्च की हैंडबुक