कोडरमा, अरुण सूद। 14 मार्च से शुरू हो रही वार्षिक मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के सफल संचालन और विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार मीणा के द्वारा कोडरमा जिले के परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा (धारा-144 द.प्र.स.) लागू किया गया है। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2023 दिनांक 14.03.2023 से 03.04.2023 तक प्रथम पाली में आयोजित होगी और इंटरमीडिएट परीक्षा (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) -2023 दिनांक 14.03.2023 से 05.04.2023 तक द्वितीय पाली में आयोजित होगी। कोडरमा जिले में कुल 25 स्थानों पर परीक्षा केंद्र बनाया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी ने कोडरमा जिले के इन परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू किये हैं।
धारा 144 लागू होने के बाद पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों को परीक्षा केंद्र सीमा से 100 मीटर के अंदर अनावश्यक रुप से जमा होना या मटरगस्ती करना, बैठक करना, परीक्षार्थियों की मदद के इरादे से लाउडस्पीकर बजाना, माइक पर बोलना, तेज हथियार, लाठी, अग्नेयाश्त्र लेकर चलना, किसी भी व्यक्ति द्वारा परीक्षा संबंधित किसी भी गोपनीयता को भंग करना, किसी भी होटल, पान दुकान, चाय दुकान औऱ अन्य दुकान के पास जमा होकर चिट्ठा पुर्जी बनाना, लेने-देन करना, अथवा भीड़ इकठ्ठा करने,किसी भी परीक्षार्थी या किसी अनधिकृत व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। हालांकि, निषेध और संयम का यह हिस्सा विवाह/धार्मिक प्रदर्शन/पूजा के उत्सव में जाने वाले व्यक्तियों पर और शव के साथ श्मशान घाट जाने वाले व्यक्तियों पर और कृपाण और खुखरी ले जाने वाले सिखों और नेपालियों पर और सरकारी कर्मचारियों पर भी लागू नहीं होगा।
10वीं-12वीं परीक्षा के सफल संचालन को लेकर तैयारी पूरी, 25 परीक्षा केंद्रों में संपन्न होगी परीक्षा
14 मार्च से शुरू हो रही वार्षिक मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के सफल संचालन और विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु पूरी तैयारी कर ली गयी है। इस वर्ष वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2023 दिनांक 14.03.2023 से 03.04.2023 तक प्रथम पाली में आयोजित होगी और इंटरमीडिएट परीक्षा (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) -2023 दिनांक 14.03.2023 से 05.04.2023 तक द्वितीय पाली में आयोजित होगी। जिसके लिए कोडरमा जिले में कुल 25 स्थानों पर परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उपायुक्त आदित्य रंजन ने माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षार्थी नियत समय पर परीक्षा देने शामिल हो। किसी भी परीक्षार्थी या किसी अनधिकृत व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने पर प्रतिबंध भी लगाया गया है। साथ ही परीक्षा के सफल संचालन के लिए परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी, स्टैटिक पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल, प्रश्न पत्र सह गश्ती दंडाधिकारी और प्रश्न पत्र सह पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है।
उपायुक्त रंजन ने कहा कि माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा में किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए जिला शिक्षा कार्यालय में परीक्षा नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। परीक्षा नियंत्रण कक्ष में आपके द्वारा किये गये समस्याओं का त्वरित गति में निस्पादन किया जायेगा।
परीक्षा नियंत्रण कक्ष की स्थापना
जिला शिक्षा पदाधिकारी कोडरमा के कार्यालय कक्ष में परीक्षा नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। परीक्षा नियंत्रण कक्ष में पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
1. जिला शिक्षा पदाधिकारी, कोडरमा-9431179976
2. अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान, कोडरमा- 7004993310
3. भरत भूषण राम, लिपिक, जिला शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय, कोडरमा-9973485490
4. अशोक कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर, जिला शिक्षा कार्यालय, कोडरमा-8210881592
5. दिनेश गोप, अनुसेवक, जिला शिक्षा कार्यालय, कोडरमा-8409612229
साथ ही e-mail address – kodermarmsa@gmail.com पर भी शिकायत व सुझाव कर सकते हैं। शिकायत व सुझावों का निदान प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा।
ये भी पढ़िए…
Jharkhand : नियोजन नीति पर विधानसभा में भाजपा ने किया हंगामा, कहा- 60:40 नाय चलतो