हजारीबाग। हजारीबाग के नूरा में कर्पूरी चौक पर बुधवार को सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के 100वें जयंती समारोह के सुअवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। भारतीय नाई समाज की ओर से आयोजित जयंती समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर समाज के वंचित और जरूरतमंद वर्गों के लोगों के लिए असली ठाकुर थे। उनका संपूर्ण जीवन समाज के लिए समर्पित रहा। ऐसे महान विभूति को किसी जाति धर्म के बंधेज में बांधना कतई उचित नहीं है, ऐसे महापुरुषों जाति- धर्म से उपर पूरे राष्ट्र के लिए आदर्श हैं और इन्हें उसी भाव से हम सभी को सम्मान देने की जरूरत है।
केंद्र सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने का जो निर्णय लिया है वह स्वागत योग्य पहल है। नूरा स्थित कर्पूरी ठाकुर प्रतिमा स्थल के विकास और यहां सामुदायिक भवन निर्माण को लेकर विधायक ने कहा कि हम सभी प्रयास करें तो संभवतः प्रशासनिक अनुमिति मिल जाय। अगर यहां भवन निर्माण की अनुमति मिलती है, तो हम अपने विधायक निधि की राशि से भव्य सामुदायिक भवन का निर्माण कराएंगे ताकि समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए यह भवन कारगर हो सके।
ये भी पढ़िए……………