बलरामपुर। उत्तर छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक के बाद बीते तीनों दिनों में अनवरत बारिश हो रही है। जिससे नदी नालों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मानसून की दस्तक से लोगों को उमस भरी गर्मी से आखिरकार राहत मिल गई है। गुरुवार लगभग पूरे दिन और रात बारिश हुई, वहीं आज शुक्रवार सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है।
जानकारी अनुसार, इस वर्ष मानसून छत्तीसगढ़ में निर्धारित समय से करीब आठ दिन पहले पहुंचा गया था, लेकिन बस्तर में मानसून के ठहराव के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में गर्मी और उमस बढ़ गई थी। मानसून के दस्तक के बाद पूरे सरगुजा संभाग में अच्छी बारिश हो रही है।
बढ़ा कन्हर का जलस्तर
बीते तीन दिनों से अनवरत हो रही बारिश के कारण नदी नालों का जलस्तर बढ़ने लगा है। बारिश के कारण जिले की जीवनदायिनी कन्हर नदी अपने उफान पर है। एनीकट के ऊपर से पानी पार हो रहा है। मई के अंतिम माह में हुए बारिश के कारण इस वर्ष कन्हर में पानी की कमी नहीं हुई। जलस्तर बढ़ने से रामानुजगंज के निचले हिस्सों में जल जमाव शुरू हो गया है।
जशपुर से होता है कन्हर का उद्गम
उल्लेखनीय है कि, कन्हर नदी का उद्गम छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के खुड़िया पठार से होता है। जो छोटा नागपुर पठार का एक विस्तार है। यहां से बहकर यह उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के सोन नदी में कन्हर का विलय होता है। सोन नदी आगे चलकर स्वयं गंगा नदी में संगम करती है।
ये भी पढ़िए………
इतिहास के पन्नों में 20 जूनः अंग्रेजों ने किया ग्वालियर के किले पर कब्जा