रांची: 60:40 नियोजन नीति के खिलाफ झारखंड छात्र आंदोलन कर रहे है. छात्रों ने अपने आंदोलन को एक कदम और आगे बढ़ाते हुए बुधवार को झारखंड बंद का आह्वान किया था. छात्रों का यह बंद राज्य के अधिकांश जिलों में सफल रहा. झारखंडवासियों ने छात्रों के इस बंद भरपूर समर्थन दिया है.
इमरजेंसी सेवाएं रही चालू
बंद की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अधिकतर जिलों में सड़के वीरान दिखीं. बंद के कारण पूरे राज्य में यातायात पूरी तरीके से ठप रहा. इसके अलावा दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान, यहां तक कि अधिकतर स्कूल और कॉलेज भी बंद रहे. हालांकि इस दौरान राहत की बात यह रही कि आपात सेवाओं पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई गई.
नई नियोजन नीति के विरोध में छात्रों ने आज झारखंड बंद का आह्वान किया था जो पूरी तरह सफल रहा। बंद के बीच #दुमका से एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आंदोलनरत छात्र विदेशी टूरिस्टों से '60:40 गो बैक' और '60:40 नहीं चलेगा' का नारा लगवाते दिख रहे हैं।#jharkhandbandh #jharkhand pic.twitter.com/mBA9Kkd8Pi
— Mohit Tripathi (@Mohittripathiii) April 19, 2023
आंदोलनकारियों ने विदेशी मेहमानों से लगवाए नारे, दुमका का है वीडियो
वीडियो में प्रदर्शनकारी छात्र झारखंड घूमने आए विदेशी मेहमानों से नारा लगवाते दिख रहे हैं. यह वीडियो दुमका के शिकारीपाड़ा का है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रदर्शन कर रहे छात्र विदेशी टूरिस्टों से ’60:40 गो बैक’ और ’60:40 नहीं चलेगा’ का नारा लगवाते दिख रहे है. इस वीडियो की खास बात यह है कि विदेशी मेहमान भी नई नियोजन नीति के खिलाफ नारा लगाने का आनंद ले रहे हैं, भले ही उन्हें नियोजन नीति के बारे में कुछ भी पता नहीं हो. विदेशी मेहमानों के नारे लगाते इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जमकर पोस्ट कर रहे हैं.
ये भी पढ़िए…..