बलरामपुर। जिले के चलगली थाना क्षेत्र में ग्रामीणों को पैसे डबल कराने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जब ठगी के शिकार हुए ग्रामीणों को पता चला तब तक काफी देर हो चुका था। ठगों ने गांव के भोले भाले ग्रामीणों को शिकार बनाया और करोड़ों रुपए ठग लिए।
ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित ग्रामीणों ने चलगली थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है। आपको बता दें, ठगों ने एक एंटोफगास्टा फर्जी एप डाउनलोड कराया और बाद में लोगों का विश्वास जीतने के लिए पैसे भी डबल करके दिखाया। जब बड़ी रकम जमा हो गई तब ठग फरार हो गए। ग्रामीणों की माने तो, ठगी का रकम करोड़ों में है हालांकि पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं की है।
मिली जानकारी के अनुसार, पैसा डबल करवाने की लालच में प्रधानमंत्री आवास योजना से मिली राशि को भी ग्रामीणों ने दाव पर लगा दिया। शातिर ठगों ने अपनी बातों से लोगों का भरोसा जीतने में सफल रहा जिससे कई ग्रामीण झांसे में आ गए और जमा पूंजी दांव पे लगा दिए। बताया जा रहा है कि ठगों ने ANTOFAGASTA नमक एक फर्जी ऐप के माध्यम से ग्रामीणों को ठगी का शिकार बनाया है। पहले एप डाउनलोड करवाया और भरोसा जीतकर एप से निवेश करवाया और मोटी रकम जब इक्ट्ठा हो गई तब फरार हो गए।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस पूरे मामले में बलरामपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि एक एप्प है जिसको डाउनलोड कराकर पैसा डबल करने का लालच दिया गया उसके बाद ठगी किया गया है। इस संबंध में थाना चलगली में ग्रामीणों ने शिकायत पत्र दिया है। जिसको जांच में रखकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। जांच के बाद जैसा भी होगा उचित कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़िए……