रांची। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार के चार साल पूरे होने पर 29 दिसंबर को मोरहाबादी मैदान में सरकारी समारोह का आयोजन किया जायेगा। राज्य सरकार स्तर से इसकी तैयारी प्रारंभ की गयी है। उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा को इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये हैं।
इसके अलावा राज्य के सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस दिन राज्य के करीब 9000 युवाओं को नियुक्ति पत्र का भी वितरण करेंगे। परिसंपत्तियां का भी वितरण होगा। सड़कों व भवनों का उद्घाटन-शिलान्यास होगा। नई दिल्ली स्थित बने झारखंड भवन का भी उद्घाटन इसी दिन कराने की योजना है।
गत 15 नवंबर से शुरू हुई आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का समापन भी 29 दिसंबर को ही होना है। ऐसे में इस दिन बड़े पैमाने पर योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास भी होगा। लोगों को अबुआ आवास योजना से आवास स्वीकृत किया जायेगा। राज्य सरकार ने कार्यक्रम की सफलता के लिए भू-राजस्व सचिव अमिताभ कौशल, महिला बाल विकास सचिव कृपानंद झा, पीआरडी निदेशक राजीव लोचन बक्शी को अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी है।
ये भी पढ़िए…..
विधायक नीरा यादव ने विधानसभा में साल 2011 से अधर में अटके 35 हजार एकड़ भूमि का मामला उठाया