हजारीबाग। 25 अप्रैल को संध्या 4:00 बजे स्थानीय अग्रसेन भवन के सभागार में फेडरेशन ऑफ हजारीबाग चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की अत्यावश्यक बैठक बुलाई गई। बैठक का मुख्य विषय पहलगाम में हुई 28 सैलानियों की आतंकियों द्वारा निर्मम हत्या के विरोध में 26 अप्रैल दिन शनिवार को हजारीबाग बाजार पूर्णतया बंद रहेगा। इस बंद को सभी वर्ग के व्यापारी खाद्यान्न, हार्डवेयर किताब स्टेशनरी जूता चप्पल, कपड़ा, मोबाइल, होटल इत्यादि व्यवसायियों ने अपना पूर्ण समर्थन दिया है। बैठक में सभी वर्ग के सैकड़ो व्यवसाय उपस्थित थे एवं सभी ने बारी-बारी से अपनी सहमति एवं अपने विचार दिए। बैठक की अध्यक्षता चेंबर के अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल ने किया। बैठक में मृत आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। बैठक में मुख्य रूप से नीरज अग्रवाल, तारिक रजा, साजिद अख्तर, हंसराज अग्रवाल, विजय लुहाड़िया, राकेश ठाकुर, प्रदीप अग्रवाल, मोहम्मद शहजाद, मोहम्मद जमाल इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे व्यापारी
पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में 22 अप्रैल को हुए जघन्य आतंकी हमले में 28 निर्दोष सैलानियों की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस अमानवीय कृत्य के विरोध में एवं मृतकों की आत्मा की शांति के लिए 26 अप्रैल को शहर के समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्णतः बंद रहेंगे। इस संदर्भ में फेडरेशन ऑफ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से एक महत्वपूर्ण बैठक शहर के मालवीय मार्ग अग्रसेन भवन के सभागार में आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता फेडरेशन ऑफ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष शंभूनाथ अग्रवाल ने की। बैठक में शहर के विभिन्न व्यापारिक वर्गों के सैकड़ों व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित हुए। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आतंकी घटना के विरोध में शहर के सभी व्यापारीगण अपने प्रतिष्ठानों को स्वेच्छा से बंद रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। बैठक में खाद्यान्न, हार्डवेयर, स्टेशनरी, किताब, कपड़ा, जूता-चप्पल, मोबाइल, होटल, मिठाई, रेडीमेड गारमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि व्यवसायों से जुड़े व्यापारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और सभी ने एक स्वर में इस बंद का समर्थन किया। व्यापारियों ने कहा कि यह बंद किसी राजनीतिक उद्देश्य के लिए नहीं, बल्कि मानवता की रक्षा और आतंकी हिंसा के खिलाफ जनजागरण का प्रतीक होगा। यह हमारी ओर से देश के शहीद सैलानियों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
बैठक के अंत में सभी उपस्थितों ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। चेंबर अध्यक्ष शंभू अग्रवाल ने कहा कि देश में कहीं भी आतंकवादी घटना हो, उसका विरोध केवल सरकार का नहीं,अपितु समाज के हर वर्ग का कर्तव्य है। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की 26 अप्रैल को प्रतिष्ठान बंद कर श्रद्धांजलि अभियान में सहभागी बनें और राष्ट्रीय एकता का परिचय दें।
बैठक में मुख्य रूप से सचिव राकेश ठाकुर, उपाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, संयुक्त सचिव तारीख राजा, साजिद अख्तर हंसराज अग्रवाल,अभिनव अग्रवाल,विजय जैन,प्रदीप अग्रवाल, मोहम्मद शहबाज,मोहम्मद जमाल, अंकित सहित कई लोग मौजूद थे।
ये भी पढ़िए………