झुमरीतिलैया, अरुण सूद। नेताजी सुभाषचंद्र बोस जन्मोत्सव समिति द्वारा मंगलवार को भव्य जन्म जयंती कार्यक्रम आयोजित कर आजादी के महानायक को श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। शुरुआत अड्डी बांग्ला दुर्गा मंडप परिसर से हुई, जहां स्कूली बच्चों की झांकी के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। डीएवी स्कूल, किडजी स्कूल, विक्रमशिला विद्यापीठ, मोहन आधारशिला स्कूल, मौलाना आजाद एकेडमी, शारदंबा स्कूल,चाइल्ड प्रोगेसिव स्कूल के बच्चे देशभक्ति के धुन और कदम कदम बढ़ाए जा के लय पर झूमते नेताजी चौक स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, सम्मानित अतिथि,जन्मोत्सव समिति के पदाधिकारी सहित स्कूल के शिक्षकों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। जबकि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया। मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी कहा कि आज बतौर पराक्रम दिवस हम नेताजी को नमन करते हैं और देश के आजादी का नारा तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा से सबक लेते हैं।
विशिष्ट अतिथि विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा के निश्चित रूप से देश आजाद है,लेकिन युवाओं, विशेष कर बच्चियों का विकास ही हमारी प्राथमिकता है। पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि नेताजी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का काम हम सब का है। उनकी जयंती कार्यक्रम आयोजित कर समिति ने बच्चों को नेताजी के विचारों से अवगत कराने का सराहनीय प्रयास किया है। जबकि नितेश चंद्रवंशी, जुगनू जयंत ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता जन्मोत्सव समिति अध्यक्ष प्रणव चटर्जी और महासचिव मनोज सहाय पिंकू ने किया। इन्हें मिला पुरस्कार वाद- विवाद प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मेरिडियन के सौरभ कुमार, द्वितीय पुरस्कार मौलाना आजाद एकेडमी की जिकरा प्रवीन, तृतीय पुरस्कार शिवानी कुमारी को अतिथियों ने दिया।
झांकी में प्रथम शारदंबा स्कूल, द्वितीय किडजी स्कूल और तृतीय विक्रमशिला विद्यापीठ को दिया गया। कार्यक्रम में मौजूद लोग कार्यक्रम को सफल बनाने में जन्मोत्सव समिति के संस्थापक सदस्य अनूप सरकार, दाशरथी बनर्जी, उत्तम चटर्जी, संदीप मुखर्जी,रोहित जायसवाल, अवनिंद्र सिंह, संजय शर्मा, सुरेंद्र कुमार, उत्तम दासपाल, शाहूद खान, पिंटू मजूमदार, सुनील सक्सेना, मनीष सूद,संजीव कालरा, अमरजीत सिंह छाबड़ा, आलोक सरकार, भ्रमर घोष, शैलेश कुमार सोलु,भारत बक्शी, सुधन्य घोष,ब्यूटी सिंह, नवनीत ओझा, सुबोध सिन्हा,कृष्णा बरहपुरिया, मिलन शाहाबादी, चांद आलम, चंद्रशेखर जोशी, स्कूली शिक्षक,अभिभावक आदि मौजूद थे।
ये भी पढ़िए………..