रांची। राजधानी रांची के मोहराबादी मैदान में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला का आयोजन हर्षोल्लास एवं उत्साह के वातावरण में आयोजन प्रतिदिन हो रहा है। शाम ढलते ही रांची शहर और उसके आस-पास के क्षेत्रों कडरू, अशोक नगर, हरमु, रेलवे स्टेशन, सहजानन्द चौक, अरगोड़ा किशोरगंज, डोरंडा, हिनू, बिरसा चौक, डिबडीह , मेकान काॅलोनी, फिरायालाल चैक, अपर चुटिया, लोवर चुटिया, सुजाता टाॅकिज, हिन्दपीढ़ी इत्यादि क्षेत्र की भीड़ भारी मात्रा में मेला परिसर में जुटती है, जहां पर एक ओर पुरूष और युवा वर्ग विभिन्न प्रदेशो से आये हुये खादी की वस्तुओं की खरीदारी में रूची दिखला रहे थे।
वहीं पर दूसरी ओर महिलायें विभिन्न प्रदेशों से हाथ की बनी हुई ज्वेलरी और साड़ी की भारी मात्रा में खरीदारी कर रही थी। वहीं पर दूसरी ओर मेला परिसर में पधारे हुये बच्चे विभिन्न प्रकार के झूलों जैसे टाॅवर झूला, ड्रैगन टेगन, टोरा-टोरा, बे्रक डांस, कोलम्बस, मिक्की माउस, जम्पींग जापान, मोटरबोट, स्र्कापियो इत्यादि झूलों में झूलते हुये दिखलाई पड़ रहे है। मेला परिसर में पधारे हुये समस्त आगन्तुक विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त लेते प्रति दिन लेते है।
मेले में प्रतिदिन संध्याकालीन को नृत्य संगीत कार्यक्रम का आयोजन करके लोगों का मनोरंजन किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला के शिल्प कला मंच पर रंगारंग गीत एवं संगीत संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें झारखंड राज्य के जानेमाने गीत एवं संगीतकारों के द्वारा आर्कषक प्रस्तुति दी गई। इसमें मेले में आये हुये समस्त दर्शकों के द्वारा भूरी-भूरी सरहाना की गई।
अंतर्राष्ट्रीय व्यापर मेला के संयोजक संजीव तिवारी ने बताया कि तीन तीन दिसंबर को झारखंड के फास्ट कलाकार परम साह के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला के शिल्प कला मंच पर आर्कषक चित्रकारी का आयोजन किया गया। मेला के आयोजक अजीत कुमार एवं कृष्णा कुमार साव के द्वारा बताया गया कि यह मेला 13 दिसंबर तक चलेगा। मेले में विश्व के लगभग एक दर्जन देश के व्यापारियों के द्वारा स्टॉल लगाया गया है। देश के सभी राज्यों से आए व्यापारियों ने अपने स्टाल लगाए हैं, जिसमें तरह-तरह के सामान डिस्काउंट एवं उचित मूल्य पर ग्राहकों को दिया जा रहा है। मेले में खाने-पीने खेलने सहित मनोरंजन के तमाम व्यवस्था आयोजन समिति के द्वारा कराया गया है जिसमें रांची सहित झारखंड के सभी जिलों के लोग पहुंचकर अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2023 का आनंद ले रहे हैं एवं जमकर खरीदारी कर रहे हैं।
ये भी पढ़िए…..
नाइजीरिया में सेना के ड्रोन की चूक से हुए हमले में 85 लोगों की मौत, 66 घायल