बलरामपुर। रामानुजगंज थाना क्षेत्र में अनाज की खरीदारी करने वाले व्यापारी के द्वारा लोगों से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। करीब तीन दर्जन लोगों से लाखों रुपए का महुआ सरसों गेहूं सहित अन्य चीजें खरीद कर बिना पैसे दिए राजू राय नेपाली फरार हो गया है।
जानकारी के अनुसार वह कई वर्षों से व्यापारी लाइन में था महुआ, सरसों, लोटनी, गेहूं सब चीजों का खरीदी-बिक्री करता था और उसी सिलसिले में लोग उसको रकम दिये थे वह पेमेंट करने से आनाकानी कर रहा था अब यहां अपने घर में ताला बंद कर सबकुछ बेचकर फरार हो गया। लोग थाना में आवेदन दे रहे हैं और पुलिस से अनुरोध कर रहे हैं कि इसपर कार्रवाई होना चाहिए।
पीड़ित लोगों ने बताया कि राजू राय नेपाली ने हमलोगों से महुआ, सरसों, मक्का लिया और अब तक पैसा नहीं दिया है कहां भाग गया उसके घर में ताला बंद है हम लोग गरीब किसान हैं कितना मेहनत से सरसों मक्का महुआ रखे हुए थे उसने हमसे खरीद लिया और पैसे नहीं दिया जिसके बाद लोग पुलिस के पास गुहार लगाने पहुंचे। इस मामले में रामानुजगंज थाना प्रभारी ललित यादव ने बताया कि आरोपी की तलाश में जुट गए है। जल्द ही इस मामले आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
ये भी पढ़िए………
Anti Paper Leak Law: आधी रात को नोटिफिकेशन, 10 साल जेल, 1 करोड़ का जुर्माना