अनिल गुप्ता, रामानुजगंज: पिछले दिनों रामानुजगंज के अंबेडकर पार्क में स्थापित बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को कुछ शरारती तत्वों ने छेड़छाड़ करने का प्रयास किया था. जिससे बाबा साहब की प्रतिमा को क्षति पहुंचाई गई थी. इसमें पुलिस ने और अनुविभागीय अधिकारी गौतम सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सबसे पहले बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को महज 2 घंटों के अंदर पूरी तरीके से सुधार करवाया साथ ही आसपास के पूरी क्षेत्र को साफ सफाई कराया गया. वहीं आपको बताते चले कि पुलिस विभाग ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए कमर कस लिया है. असामाजिक तत्वों की खोज-बिन जरी है.
ये भी पढ़िए…..
Balrampur: महतारी एक्सप्रेस दे रहा बड़ी दुर्घटनाओं को निमंत्रण