कोडरमा, अरुण सूद। आगामी 77वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में देशभर में “मेरी मिट्टी मेरा देश” कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसी निमित कार्यक्रम को जिले में सफलतापूर्वक आयोजन कराने के उद्देश्य से आज उपायुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। जिले के सभी प्रखंड से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य माननीय जनप्रतिनिधि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक में जुड़े।
बैठक के दौरान उपायुक्त महोदया ने प्रखंडवार “मेरी मिट्टी मेरा देश” अभियान के तहत हो चुके कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी ली एवं कहा कि यह अभियान देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है, इस हेतु सभी संबंधित अधिकारी, कर्मी एवं जनप्रतिनिधि आपस मे एकजुट होकर कार्यक्रम में भाग ले और अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक कार्यक्रम करवाना सुनिश्चित करें। यह कार्यक्रम की सफलता के लिए जनसहभागिता की आवश्यकता है। साथ ही सभी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में इसका व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में प्रशासक नगर पंचायत कोडरमा/डोमचांच जितेंद्र कुमार जैसल, प्रशासक नगर परिषद झूमरी तिलैया विनित, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी सुभाष यादव, प्रखंड प्रमुख, जिला परिषद के सदस्य, उपप्रमुख, नेहरू युवा केन्द्र के प्रतिनिधि सहित कई अन्य लोग जुड़े।