रामगढ़। नए साल की शुरुआत में ही राहुल दुबे गैंग ने अपना वर्चस्व बनाने के लिए बड़ी वारदात को अंजाम दिया। रामगढ़ जिले के कुज्जू ओप क्षेत्र अंतर्गत नया मोड़ पर एक कोयला और बालू व्यवसायी के घर पर सोमवार की देर रात गोलीबारी कर सनसनी फैला दी। व्यवसायी डब्बू सिंह उर्फ सागर सिंह के घर पर हुई गोलीबारी के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया। राहुल दुबे गैंग ने डब्बू सिंह उर्फ सागर सिंह को इसलिए निशाना बनाया, क्योंकि वह उसका फोन नहीं उठा रहा था। कई बार रंगदारी मांगने के बावजूद उसने पैसे नहीं पहुंचाए।
बाइक पर सवार दो अपराधियों ने की गोलीबारी
राहुल दुबे गैंग के दो सदस्य बाइक पर सवार होकर डब्बू सिंह के घर पहुंचे। घर में घुसते ही उन लोगों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। लगभग 10 राउंड गोली चलाई। घर की खिड़कियों, गाड़ी और मुख्य गेट पर गोलियों के निशान मिले हैं। घटनास्थल पर पहुंचे इंस्पेक्टर रजत कुमार और ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने पूरे मामले की छानबीन की है। घटनास्थल से कई राउंड गोली और लेवी का पर्चा बरामद हुआ है। पुलिस इस वारदात को सीधे-सीधे रंगदारी से जोड़कर देख रही है। हालांकि सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि लगभग 10 राउंड गोली चलने के बावजूद कोई जान माल की क्षति नहीं हुई। मंगलवार की सुबह से ही पुलिस अपराधियों की शिनाख्त करने और उन्हें गिरफ्तार करने में जुट गई है।

बालू का टेंडर लेने के बाद लगातार आ रहा था फोन
डब्बू सिंह उर्फ सागर सिंह ने बताया कि रामगढ़ जिले में हाल ही में बालू घाट का टेंडर हुआ है। जब से उन्होंने टेंडर लिया है, तभी से उन्हें राहुल दुबे गैंग के नाम से धमकी भरे फोन आने लगे थे। उन्होंने इस मामले की सूचना पुलिस को भी दी थी। कई बार बाहर होने की वजह से उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया था। सोमवार को जब वह कुजू पहुंचे थे तो अपने घर में कुछ रिश्तेदारों के साथ बैठे थे। इसी दौरान अपराधी उनके घर में घुसे और अंधाधुंध गोलियां बरसा दी।
ये भी पढ़िए……………

