पलामू। पलामू प्रमंडल अंतर्गत गढवा के बिलासपुर स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में बुधवार को लूट की असफल कोशिश की गई। खबर के मुताबिक लूट के इरादे से बैंक में तीन अज्ञात अपराधियों ने बैंक में फायरिंग की। फायरिंग में बैंक मैनेजर जितेन्द्र सिंह मीना बाल बच गए हैं। बताया गया है गोली बैंक मैनेजर के चेंबर में लगे कूलर को चीरते हुए दीवार में लगी। गोली लगने के बाद कूलर में तेज आवाज होने लगी, जिसके बाद अपराधी फरार हो गए।
प्रत्यक्षदर्शी चंदन कुमार ने बताया कि वे पैसा डिपोजिट करने आए थे। लगभग 2 बजकर 48 मिनट के करीब तीन लोग मास्क लगाकर आए। एक व्यक्ति बैंक के गेट के पास खड़ा हो गया, जबकि दो लोग बैंक में आते ही सभी ग्राहकों को एक जगह बैठ जाने की चेतावनी दी। इसके बाद दो अपराधी चतुर्थ वर्गीय कर्मी मंटू का मोबाइल छीन कर पटक दिया। उसके बाद बैंक मैनेजर के चैंबर में घुसकर मोबाइल छिन कर पटकने का प्रयास किया, जिसका विरोध मैनेजर करने लगे। इसी दौरान एक अपराधी बैंक मैनेजर के सिर पर रिवॉल्वर के बट से मारते हुए फायरिंग कर दी। घटना के बैंक में 20 से 25 ग्राहक मौजूद थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी अपराधी बाइक से आए थे। एक बाइक यूपी की ओर जबकि दूसरे बाइक से अपराधी श्री बंशीधर नगर शहर की ओर भाग निकले।
उधर, घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक दल बल के साथ बैंक पहुंच कर मामले की जानकारी ली। बैंक मैनेजर समेत अन्य कर्मियों से पूछताछ कर मामले के बारे में जानकारी ली। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी गहनता से जांच पुलिस कर रही है।
ये भी पढ़िए………
सुगम ऐप: संपत्ति संबंधी धोखाधड़ी रोकने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम