बलरामपुर। शुक्रवार को जिला पुलिस कार्यालय में सेवानिवृत हो रहे अनिल कुमार दुबे और सरधा कुजूर दो एएसआई को उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान दोनों पुलिस अधिकारियों के परिवार एवं सदस्य मौजूद रहें।
एडिशनल एसपी विश्वदीपक त्रिपाठी ने कहा कि सेवानिवृत हो रहे दोनों पुलिस अधिकारियों ने लंबी अवधि तक विभाग में सेवाएं दी, कर्तव्य निष्ठा के साथ सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन किया, इनका रिकॉर्ड बहुत अच्छा है इनसे दूसरों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि पुलिस का कार्य लोगों की भलाई और सेवा के साथ ही अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही कर सजा दिलाना होता है जिसे इन्होंने बखूबी निभाया। पुलिस सेवा के बाद दूसरी पारी में परिवार के साथ समय व्यतीत कर खुश रहे। पुलिस विभाग की सेवा से सेवानिवृत हो रहे दोनों पुलिस अधिकारियों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व रामानुजगंज एसडीओपी मोहम्मद याकूब मेमन द्वारा साल, श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया और बेहतर स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
ये भी पढ़िए……
छत्तीसगढ़ में एचएमपीवी वायरस की दस्तक, 3 साल के बच्चे की रिपोर्ट आई पॉजिटिव