बलरामपुर। जिले के रामानुजगंज में बारिश का मौसम आने से पहले विद्युत विभाग के द्वारा प्री मानसून मेंटेनेंस कार्य कराया जा रहा है. विभाग के कर्मचारी मेंटेनेंस कार्य में जुटे हुए हैं.
विद्युत विभाग के कर्मचारी राकेश कुशवाहा ने जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार को रामानुजगंज में वार्ड क्रमांक 01 से लेकर वार्ड क्रमांक 13 तक प्री मानसून मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है. पेड़ों के डंगाल कटिंग वायर टाइट किया जा रहा है. रामानुजगंज के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग दिनों में प्री मानसून मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा.
विद्युत विभाग के द्वारा मॉनसून आने से पहले मई के महीने से लेकर जून के पहले सप्ताह तक नियमित रूप से प्री मानसून मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है जिससे मॉनसून के दौरान आंधी-तूफान बारिश और तेज हवा के झोंकों से बिजली की सप्लाई बाधित न हो.
ये भी पढ़िए……
देवर्षि नारद जयंती के अवसर पर पत्रकार उज्ज्वल तिवारी और विष्णु पांडेय को किया गया सम्मानित