हजारीबाग। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम हजारीबाग में छापेमारी कर रही है। कोयला व्यवसायी इज़हार अंसारी के आलीशान आवास पर बड़ी छापेमारी शुरू की। छापा सुबह 7:00 बजे शुरू हुआ, जिसमें लगभग 8 सदस्यों की एक टीम रांची से दो इनोवा में हज़ारीबाग शहर के मिल्लत कॉलोनी में स्थित इज़हार अंसारी की भव्य हवेली की तलाशी लेने पहुंची। कोल लिंकेज प्रकरण से जुड़े मामले को लेकर ईडी की 6 सदस्य टीम आज सुबह से ही कोयला कारोबारी इजहार अंसारी के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। अपनी छापेमारी के दौरान ईडी कोयला से जुड़े कागजातों और फाइलों के साथ साथ कारोबारी इजहार अंसारी के संपत्ति की जांच कर रही है।
ईडी की टीम हजारीबाग जिले के लोहसिंघना थाना क्षेत्र में मिल्लत कॉलोनी स्थित आवास पर छापेमारी कर रही है वहीं इससे पहले ईडी ने साल 2023 के मार्च में कारोबारी इजहार अंसारी के आवास पर दबिश दी थी। उस वक्त ईडी ने सुबह से लेकर देर रात तक छापेमारी की थी जिसमें ईडी ने इजहार अंसारी के ठिकाने से करीब 3 करोड़ से अधिक नकदी बरामद किए थे। ईडी की टीम कोल लिंकेज प्रकरण से जुड़े मामले पर इजहार अंसारी के ठिकाने पर छापा मार रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बताया जाता है कि निलंबित IAS पूजा सिंघल जिस समय खनन सचिव थी। इस समय समय इजहार ने काफी बड़े पैमाने पर कोयले से अवैध कमाई की थी। बताया जाता है कि इजहार के नाम पर करीब 12 से ज्यादा शेल कंपनियां हैं। और वो इन्ही कंपनियों के नाम पर कोयला तस्करी का काम करता था।
ये भी पढ़िए………….
पहली बार शून्य डिग्री से नीचे माइनस में पहुंचा हजारीबाग का पारा