बलरामपुर, विष्णु पांडेय। छत्तीसगढ़ सरकार में कृषि मंत्री रामविचार नेताम के गृहग्राम सनावल में रविवार को आयोजित हुए होली मिलन समारोह के दौरान पेय पदार्थ का सेवन करने और भोजन करने के बाद फूड प्वाइजनिंग की बिमारी से पीड़ित तीन सौ से ज्यादा मरीज पाए गए थे जिनमें उल्टी-दस्त बुखार दर्द की समस्या के लक्षण सामने आने के बाद सभी शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों पर फूड प्वाइजनिंग के मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.
फूड प्वाइजनिंग से जो परिस्थितियां बनी थी वह भयावह थी: डा. तिर्की
अंबिकापुर के महापौर और रामानुजगंज विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ चुके डॉ. अजय तिर्की ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और अस्पतालों में पहुंचकर फूड प्वाइजनिंग से पीड़ित भर्ती मरीजों से बात कर उनका हाल-चाल जाना. डॉ. अजय तिर्की ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे खबर मिली थी और मैं शुरूआत से ही जिला चिकित्सा अधिकारी और मेडिकल ऑफिसर सभी से संपर्क में था.
डॉक्टर तिर्की ने आगे कहा कि आम जनता से भी संपर्क में रहा हूं ओपीडी में बड़ी संख्या में मरीज आ रहे हैं सभी का डोर टू डोर सर्वे कराकर पहले ही ट्रिटमेंट दे देना चाहिए. विषम परिस्थिति न बने फूड प्वाइजनिंग से जो परिस्थितियां बनी थी वह भयावह थी. लोगों का कहना है पेय पदार्थ जो बना था उसको पीये और फिर तबीयत खराब हुआ ये जरूर है कि फूड प्वाइजनिंग तो हुआ है जो लोग खाना खाए पेय पदार्थ का सेवन किए उनको दिक्कतें हुईं हैं.
ये भी पढ़िए…..
युवा नेता प्रतीक सिंह को सौंपी गई NSUI राष्ट्रीय सचिव की बड़ी जिम्मेदारी