हजारीबाग। आरजेडीई प्रवीण ऱजन ने शुक्रवार को शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। काफी दिनों से उन्हें शिकायत मिल रही थी कि कर्मी वक्त पर दफ्तर नहीं आ रहे। औचक निरीक्षण में यह शिकायत सच साबित हुई। सुबह 10.30 बजे डीइओ आफिस से चार और डीएसई आफिस से आधा दर्जन से अधिक कर्मी नदारद मिले। आरजेडीई ने झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय और आरजेडीई आफिस का भी निरीक्षण किया। आरजेडीई आफिस में सभी कर्मी उपस्थित मिले।
आरजेडीई ने नदारद कर्मियों के वेतन स्थगित कर शोकाॅज किया है। साथ ही कहा है कि संतोषजनक जवाब मिलने पर ही वेतन रिलीज किए जाएंगे। आरजेडीई की कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग के कर्मियों में यह चर्चा थी कि डीसी की कार्रवाई का यह साइड इफेक्ट तो नहीं, जिसकी गाज उनलोगों पर गिरी। दरअसल अंतर्विभागीय समीक्षा के दौरान गुरुवार को डीइओ-डीएसई के वेतन स्थगित करने का आदेश डीसी स्तर से दिया गया था। बहरहाल मामला जो भी हो, यह औचक निरीक्षण जरूरी भी था ताकि मनमानी करनेवाले कर्मियों पर अनुशासन की लगाम कस सके।

ये भी पढ़िए………..