कोडरमा, अरुण सूद। समाहरणालय सभागार में डीसी मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में एनसीओआरडी अंतर्गत जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों को इस अभियान के उद्देश्य के बारे में अवगत कराया गया। बैठक के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी की प्रवृत्तियों के बारे में सूचना एकत्र करने संबंधी निर्देश दिया गया।
डीसी ने बैठक में संबंधित पदाधिकारी और सीआरपी के माध्यम से पंपलेट का वितरण करा कर नशा मुक्त समाज बनाने के लिए जिले के सभी स्कूलों, शिक्षक संस्थानों एवं कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाकर छात्र एवं छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव एवं बुराइयों के बारे में जागरूक करें। डीसी ने नशामुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया ताकि समाज के लोगों को नशे के सेवन से शरीर एवं परिवार पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से अधिक से अधिक लोगो को जागरूक किया जा सके।
बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार मीना, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय समेत अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़िए…
Koderma: भाजपा द्वारा विभाजन विभीषिका कार्यक्रम का किया गया आयोजन