कोडरमा, अरुण सूद। कोडरमा लोकसभा के लिए 20 मई को वोट डाले जाएंगे। 20 मई को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतदान की तैयारी के मद्देनजर आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से परिसदन सभागार में प्रेस वार्ता किया गया और तैयारी के बाबत जानकारी दी गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने बताया कि जिले के कई बूथ अलग-अलग थीम पर आधारित होंगे, जहां पर्यटन केंद्रों की झलक देखने को मिलेगी। साथ ही ग्रीन बूथ और प्लास्टिक मुक्त बूथ बनाए जाएंगे। इसके अलावे गर्मी को देखते हुए सभी मतदान केन्द्रों पर सेड की व्यवस्था की जा रही है। मतदाताओं को लाने.. ले जाने के लिए वाहनों की भी व्यवस्था की गई है। बीएलओ की सहायता से बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक लाया ले जाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदाता की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों पर हर प्रकार की सुविधा की गई है। स्वच्छ निष्पक्ष व त्रुटिरहित चुनाव संपन्न कराने को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी व पोलिंग पार्टी को सभी तरह का प्रशिक्षण दिया गया है। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराना हमारी प्राथमिकता है। सुदूरवर्ती क्षेत्रों के मतदाता, दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर वाहन की व्यवस्था की गयी है। मीडिया के माध्यम से जिलेवासियों से अपील करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 20 मई 2024 को मतदान अवश्य करें।
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे: पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। इसके अलावा मतदान से पूर्व मादक पदार्थों की तस्करी पर लगातार नकेल कसा जा रहा है। तकरीबन 9000 लीटर शराब पकड़े जा चुके हैं। जिले के 12 चेकनाको पर फोर्स की तैनाती है, जो नियमित वाहनों की जांच कर रही है।
इस मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार समेत पत्रकारगण मौजूद रहे।
ये भी पढ़िए…..
कोडरमा में स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आगमन, हुआ भव्य स्वागत