झरिया, राजेश कुमार यादव। पूरे विश्व मे कोयले के लिए विख्यात धनबाद के झरिया में महुआ खबर बिहार/झारखंड डिजिटल कार्यालय का आज विधिवत उद्घाटन हो गया। कार्यालय का उद्घाटन होने पर वहां उपस्थित झरिया के निवासियों ने कहा कि इससे क्षेत्र की समस्या व पीड़ा को शासन तक पहुंचाने का माध्यम महुआ खबर ने अपने यहां मुख्य कार्यालय खोलकर उपलब्ध करा दिया है।
कार्यालय का उद्घाटन झरिया के समाजसेवी गणेश यादव ने फीता काट कर किया। कार्यालय में विधिवत पूजन महुआ खबर के डायरेक्टर अशोक यादव ने किया। इस मौके पर समाजसेवी गणेश यादव ने कहा कि आज के इस तेजी से बदलते दौर में हम सभी लोग आशा करते है की महुआ खबर निर्भीक होकर लोगों की समस्याओं को उठाता रहेगा। जिससे लोगों के मन में इस चैनल के प्रति विश्वास बढ़ता चला जाए।
वहीं मौके पर मौजूद महुआ खबर बिहार झारखंड डिजिटल के डायरेक्टर अशोक यादव ने कहा कि डिजिटल खबर की दुनिया में महुआ खबर एक नए जोश और तेवर के साथ लोगों के बीच आया है। महुआ खबर बिना किसी द्वेष और पक्षपात के साथ किसी भी मुद्दे को लोगों के बीच पहुंचाने का काम करेगा।
उद्घाटन समारोह में बिट्टू यादव, राजेश कुमार यादव, राजीव रंजन उर्फ सिंकू, सुधीर केशरी, मनोज विश्वकर्मा, अंगद सिंह, राकेश कुमार उर्फ बाबू, राहुल सिंह, भोला साव, गोलू, मनोज गुप्ता, रिंकू पासवान, रमेश सिंह उर्फ रिंकू, दुर्गेश सिंह, बुल्ला कुमार के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थें।
ये भी पढ़िए…..
राजद ने मुख्यमंत्री नीतीश को शाम तक स्टैंड क्लीयर करने का दिया अल्टीमेटम