धनबाद। करीब सात वर्ष बाद बुधवार से धनबाद चंद्रपुरा पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया। 15 जून 2017 को आग का खतरा बताकर इसका परिचालन बंद कर दिया गया था। इसके बाद एक बार फिर से इस ट्रेन का परिचालन शुरू होने से लोगों में खुशी का माहौल है।
चंद्रपुरा स्टेशन से चलकर डीसी पैसेंजर ट्रेन जैसे ही कतरास गढ़ रेल स्टेशन पहुंची स्थानीय लोग खुशी से झूम उठे। वहीं मौके पर मौजूद सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने ट्रेन के चालक और गार्ड का स्वागत किया। इसके बाद विधायक ढुल्लू महतो और गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने उक्त ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर धनबाद के लिए रवाना किया।
कतरासगढ़ स्टेशन पर इस डीसी ट्रेन का ठहराव पूर्व की भांति ही रहेगा, जिससे लोगों में हर्ष का माहौल है। मौके पर मौजूद सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि इस डीसी रेल लाइन पर 26 जोड़ी ट्रेन बन्द होने के पूर्व चलती थी। अब धीरे धीरे उन सभी ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया जा रहा है। आज हम सभी को डीसी ट्रेन भी मिल गई है। इसके लिए उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री जन हित भावना को देखते हुए कार्य कर रहे है।
वहीं विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि जो लोग डीसी रेल लाइन पर खतरा बता इसके बन्द होने की आशंका जाहिर कर रहे है, जो लोग इस रेल लाइन के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे है। उनलोगों को यह पता होना चाहिए कि केंद्र सरकार कतरासगढ़ स्टेशन के सौद्रीयकरण के लिये 50 करोड़ रूपये खर्च कर रही है। इसके सौद्रीयकरण को लेकर कार्य भी शुरू हो चुका है। इसलिय कोई बयानबाजी कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास न करे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने डीसी रेल लाइन पर बंद हुए ट्रेनों को एक बार पुनः शुरू करवाने को लेकर कोई भी प्रयास नहीं किया। राज्य सरकार को खनिज संपदा लूटने से समय ही नही मिल रहा है।
उल्लेखनीय है कि कभी कतरासगढ़ स्टेशन से होकर 26 ट्रेनें गुजरा करती थी। जिनका यहां ठहराव भी हुआ करती थी, इसी बीच, डीसी रेल लाइन को अग्निप्रभावित बताकर इस रूट पर सभी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। जिनका परिचालन एक बार फिर से शुरू होने से कोयलांचलवासियों में हर्ष का माहौल है।
ये भी पढ़िए…….
रामोत्सव 2024: अयोध्या को तेजी से स्वच्छतम नगरी बनाएगी योगी सरकार