धमतरी। गणित विषय की शिक्षिका मातृत्व अवकाश में चली गई है, ऐसे में यहां पढ़ाई पिछले चार महीनों से प्रभावित है। आक्रोशित विद्यार्थियों के पालक व ग्रामीण स्कूल में गणित विषय के शिक्षकों की तत्काल पदस्थापना की मांग लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। समय पर शिक्षक नहीं मिलने पर अपने बच्चों के टीसी निकालने पालकों ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है। पालकों ने कहा कि बिना शिक्षक के उनके बच्चों के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है।
जिला मुख्यालय धमतरी से कुछ ही किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत शंकरदाह के ग्रामीण व विद्यार्थियों के पालक मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन में पालक राजू साहू, संतोष कुमार ने बताया कि शंकरदाह स्कूल में इन दिनों शिक्षकों की कमी बनी हुई। पालक व उनके बच्चे कमी से जूझ रहे हैं। स्कूल में गणित विषय का शिक्षक नहीं है। पढ़ाई पिछले कुछ माह से प्रभावित है। यहां पदस्थ शिक्षिका माृतत्व अवकाश में चली गई है, ऐसे में चार महीनों से गणित विषय की पढ़ाई नहीं हो रही है। ऐसे में छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा की तैयारी की चिंता सता रही है। कलेकट्रेट पहुंचे पालकों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए शीघ्र ही स्कूल में गणित विषय के शिक्षक की स्थायी पदस्थापना की मांग की है। विद्यार्थियों ने कलेकट्रेट पहुंचकर पूर्व में मांग कर चुके हैं, लेकिन शासन-प्रशासन गंभीर नहीं है। जिला शिक्षा विभाग विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर चिंतित नहीं है। यही वजह है कि अब तक यहां गणित विषय के शिक्षक की पदस्थापना नहीं की गई है।
वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं
वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की है, ऐसे में पढ़ाई बिल्कुल नहीं हो रही है। पालकों ने बताया कि पूर्व में शिक्षा विभाग ने शासकीय हाईस्कूल देवरी में पदस्थ गणित विषय के दो शिक्षकों में से व्याख्याता प्रमोद चन्द्राकर को यहां संलग्न किया था, जो महज दो सप्ताह समय अवधि के बाद अपने मूल शाला के लिए कार्यमुक्त हो गए। उनके जाने के बाद कक्षा नवमीं से 12वीं तक की गणित विषय की पढ़ाई बंद पड़ी है। पालक सोमन लाल देवांगन, श्रीराम सिन्हा, मानसिंग ध्रुव ने कहा कि शिक्षक के अभाव में बच्चों के भविष्य को लेकर सभी पालक चिंतिंत है। जल्द ही यहां गणित का शिक्षक नहीं भेजा गया तो पालक बच्चों का शाला स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टीसी) निकाल कर अन्य शाला में पढ़ाने के लिए मजबूर होंगे, इसके लिए शासन-प्रशासन जवाबदार होंगे। समय रहते यदि यहां शिक्षकों की व्यवस्था नहीं की गई, तो पालक जल्द ही उग्र होकर कड़ा कदम उठाने की चेतावनी दी है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ब्रजेश बाजपेयी ने कहा कि दो से तीन दिन के भीतर यहां गणित विषय के शिक्षक की व्यवस्था करेंगे, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो।
ये भी पढ़िए…..
करणी सेना के नेता गोगामेड़ी के हत्यारों की पांच राज्यों में तलाश, आज राजस्थान बंद का आह्वान