कोडरमा, अरुण सूद। संजय सिंह हत्या मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर गुरुवार को तिलैया थाना के सामने सड़क जाम किया गया. मृतक संजय सिंह के परिजन और मुहल्ले के लोग सड़क जाम में शामिल थे, जो लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. ज्ञात हो कि तिलैया थाना अंतर्गत विगत 15 दिसंबर की रात्रि में गांधी स्कूल रोड स्थित मास्टर मोहल्ला में रास्ता विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में घायल व्यक्ति संजय सिंह (पिता गीता प्रसाद सिंह) की रिम्स, रांची में इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई थी. घटना के बाद आरोपी परिवार सहित घर में ताला लगाकर फरार हो चुके थे.
मामले को लेकर 15 दिसंबर को थाना में दो अलग-अलग प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी. जिसमें प्रथम प्राथमिकी में संगीता सिंह ने प्रेम कपूर, राज कपूर, दोनो के पिता सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक कैलाश प्रसाद यादव एवं सोनू कुमार को अभियुक्त बनाते हुए मामला दर्ज कराया था. वही दूसरे पक्ष के प्रेम कपूर ने भी संजय सिंह सहित आठ अन्य लोगों पर छेड़खानी, मारपीट एवं छिनतई को लेकर मामला दर्ज कराया गया था. इधर गम्भीर रूप से घायल संजय सिंह की इलाज के दौरान बुधवार को रिम्स में मौत हो गई. इस बड़ी घटना के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई. मृतक संजय सिंह का शव गुरुवार को तिलैया पहुंचा जिसके बाद लोगों ने इंसाफ की गुहार लगाते हए सड़क जाम कर दिया. देर शाम को कोडरमा एसडीओ संदीप मीणा, डीएसपी प्रशिक्षु दिवाकर कुमार वहां पहुंचे पर आक्रोशित परिजन एसपी के आने की मांग कर रहे थे. इस दौरान जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष शालिनी गुप्ता भी वहां पहुंचीं और परिजनों से बातचीत की. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम नहीं हटाया गया है.
ये भी पढ़िए………