बोकारो, वर्ल्ड वाइज न्यूज। बेरमो थाना से पांच मीटर की दूरी पर ज्ञान ज्वेलरी दुकान पर अपराधियों ने गोली चलाई और फरार हो गए। इस घटना के बाद व्यवसायी दहशत में हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की सुबह करीब दस बजे ज्ञान ज्वेलर्स के मालिक ज्ञान बर्मा ने जैसे ही अपनी दुकान खोली, वैसे ही बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग से दुकान का शीशा टूट गया है। फायरिंग की घटना सुनते ही आसपास के दुकानदार पहुंच गए। फायरिंग की घटना के बाद फुसरो बाजार के सभी दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर दी है। दुकानदार दहशत और गुस्से में भी हैं। घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने और व्यवसायियों की सुरक्षा की मांग पर अड़े हैं।
बोकारो थर्मल में आभूषण विक्रेता से 20 लाख की मांगी रंगदारी
बेरमो अनुमंडल के बोकारो थर्मल सेंट्रल मार्केट स्थित आभूषण विक्रेता अरविंद ज्वेलर्स के मालिक को मोबाइल पर बुधवार को धमकी भरा मैसेज भेजा गया है। दुकान के मालिक अरविंद कुमार के पुत्र अमित कुमार के मोबाइल पर फुसरो मार्केट स्थित ज्ञान ज्वेलर्स की दुकान पर फायरिंग की घटना के बाद पूर्वाह्न लगभग 11 बजे धमकी भरा मैसेज भेजा गया था । दुकान मालिक को जिस समय मैसेज भेजा गया उस समय दुकान पर स्थानीय थाना के दो अवर निरीक्षक बीरेंद्र हांसदा एवं भागीरथ महतो मौजूद थे। मैसेज में 20 लाख रुपए की मांग करते हुए मेजर नामक व्यक्ति ने अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है। मैसेज में बुधवार को फुसरो गोलीकांड का भी जिक्र किया गया था।
इसके पूर्व 5 जून को भी अमित कुमार के मोबाइल पर एक फोन किसी मेजर ने किया था और 17 मई को फुसरो स्थित मोती अलंकार ज्वेलर्स पर फायरिंग का जिक्र करते हुए बीस लाख रुपए की मांग की थी। रुपए नहीं देने की स्थिति में अंजाम भुगतने की भी चेतावनी दी। आभूषण विक्रेता अमित कुमार एवं उनके पिता अरविंद कुमार ने घटना की लिखित सूचना स्थानीय थाने को दी थी ।
बोकारो थर्मल में इस प्रकार की घटना से सभी ज्वेलरी दूकानदारों में दहशत का माहौल है और सभी अपनी सुरक्षा को लेकर भयभीत हैं ।