बलरामपुर। रामानुजगंज SDM कार्यालय के सामने चल रहे दुकान निर्माण कार्य पर जनहित में रोक लगाने के संबंध कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीते दिनों अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपा है.
कांग्रेस पार्टी ने अपने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि एसडीएम कार्यालय के सामने हो रहे दुकान निर्माण पर पहले भी रोक लगाया गया था लेकिन पुनः निर्माण कार्य किया जा रहा है. दुकान निर्माण होने से पास स्थित जिला न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय तहसील कार्यालय में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आते हैं संभवतः राष्ट्रीय राजमार्ग 343 का निर्माण कार्य भी इसी मार्ग पर होना है भविष्य में निस्तार हेतु नाली के निर्माण की आवश्यकता भी होगी. शहर की सुंदरता और खुबसूरती के लिए प्लानिंग के साथ कोई भी काम होना चाहिए जनता के पैसो के दुरूपयोग पर रोक लगाने की आवश्यकता है दुकान निर्माण होने से भविष्य में वाहन पार्किंग की समस्या से आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रामानुजगंज एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग किया गया है. कांग्रेस ने अपने ज्ञापन के माध्यम से निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग करते हुए लिखा है कि जिस स्थान पर दुकान का निर्माण किया जा रहा है वहां से सटा हुआ शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल की खिड़की बंद हो जाएगी जिससे धूप हवा रोशनी बंद हो जाने से छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
यहां नगर का एक मात्र खेल का मैदान है जहां समय समय पर बड़े आयोजन होते रहते है उस दौरान इस जगह का उपयोग वाहन पार्किंग के लिए किया जाता है जनहित में यहां दुकान निर्माण उचित नहीं होगा.
शहर में छोटे व्यापार करने वाले लोगों को भी खुला शेड बनाकर व्यवस्थापन करने की आवश्यकता है उसके लिए भी शासकीय जमीन की आवश्यकता भविष्य में पड़ने वाली है जिसे आरक्षित करने की आवश्यकता है न कि बड़े बड़े पूंजीपतियों के लिए दुकान निर्माण कर निलाम करना.
इस दौरान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मधू गुप्ता नेता प्रतिपक्ष प्रतीक सिंह जिला उपाध्यक्ष अजय गुप्ता उपाध्यक्ष अजय सोनी डॉ दिनेश यादव कौशल जैसवाल मोहन सिंह सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़िए………..