बलरामपुर। बलरामपुर कोतवाली पुलिस ने हिन्दू महासभा की शिकायत पर धर्मांतरण कराने वाले 5 लोगो को गिरफ्तार किया है और अब उनसे पूछताछ कर रही है वही इस मामले में एडिशनल एसपी का कहना है कि पूछताछ के बाद मामले में आगे कार्यवाही की जाएगी।
दरअसल बलरामपुर के वार्ड क्रमांक तीन में एक घर मे धर्मांतरण की शिकायत मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुँची थी पुलिस ने घर मे मौजूद 5 लोगों गिरफ्तार किया है जानकारी के मुताबिक पुलिस को हिन्दू महासभा की ओर से बीती रात सूचना दी गई थी की एक घर में समुदाय विशेष के कुछ लोग बाहर से आकर धर्मांतरण करा रहे है जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच सूचना की तफ्तीस की और पांच लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ करते हुए अब इस मामले में आगे की कार्रवाई करने में पुलिस जुटी हुई है।
ये भी पढ़िए…….
भाजपा कोडरमा जिला के अध्यक्ष बने अनूप जोशी और प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बने नितेश चंद्रवंशी