
बलरामपुर। नववर्ष 2026 के पहले दिन बलरामपुर-रामानुजगंज जिला में पर्यटन और पिकनिक का उत्साह चरम पर नजर आया। ठंड के बावजूद जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। प्रकृति की गोद में नए साल का स्वागत करने के लिए सैलानी सुबह से ही पिकनिक स्पॉट्स की ओर निकल पड़े।
रामानुजगंज से करीब एक किलोमीटर दूर वाड्रफनगर रोड पर स्थित पलटन घाट, कन्हर नदी के तट पर अपनी अलौकिक और रंग-बिरंगी चट्टानों के कारण सैलानियों का प्रमुख आकर्षण बना रहा। यहां स्थानीय लोगों के साथ-साथ पड़ोसी राज्य झारखंड से आए पर्यटकों ने भी बड़ी संख्या में पहुंचकर पिकनिक मनाई, फोटो खिंचवाए और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया।
वन वाटिका भी रही गुलजार
इसी कड़ी में रामानुजगंज वन वाटिका भी नववर्ष के अवसर पर लोगों से गुलजार रही। हरियाली, शांत वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर वन वाटिका में परिवार और युवाओं के समूह पिकनिक मनाते नजर आए। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी ने यहां नए साल के पहले दिन को यादगार बनाया।
सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद
भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रही। पलटन घाट, वन वाटिका और अन्य पिकनिक स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती 31 दिसंबर से ही की गई थी। जवान लगातार गश्त करते रहे और लोगों से सुरक्षित व अनुशासित तरीके से पिकनिक मनाने की अपील करते नजर आए।
नववर्ष 2026 के पहले दिन बलरामपुर जिले में दिखी यह रौनक साफ संकेत देती है कि पलटन घाट और रामानुजगंज वन वाटिका जैसे प्राकृतिक स्थल अब नए साल के जश्न के लिए लोगों की पसंदीदा जगह बनते जा रहे हैं।
ये भी पढ़िए…………..
करोड़ों की सड़क, झाड़ू से उखड़ता डामर, जन-मन योजना की गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल
